अजब गजब: प्रेमी के साथ फरार हुई शादीशुदा महिला,पति ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
कोटद्वार – शादीशुदा महिला बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ भाग गयी ।कोटद्वार कोतवाली में महिला के पति ने तहरीर देकर सूचना दी कि उसकी पत्नी छोटे बच्चे के साथ कोटद्वार में किराये के मकान में लक्ष्मी वैडिंग पॉइंट, बालासौड़ में रहती थी महिला का पति किसी कार्य से अपने गॉव गया हुआ था वापिस आया तो आस पड़ोस मकान मालिक से पूछताछ पर पता चला कि उसकी पत्नी 02-07-2020 को शुबह 8 बजे बच्चे के साथ घर से बाहर गयी थी तब से वापिस नही लौटी।
महिला के पति ने शक जताया है कि महिला अपने गाँव के किसी सूरज पंत के साथ भाग गयी महिला के पति ने बताया कि वो मेरे 50000 रुपये, जेवर आदि सामान भी ले गयी है ।महिला के पति ने बताया सूरज राजस्थान के भिवाड़ी का रहने वाला है और वो मेरी पत्नी के संपर्क में फोन कॉल के माध्यम से आया । महिला के पति को कुछ समय पहले शक भी हुआ और इस संबंध में उसने अपनी पत्नी से सूरज के बारे में पूछा तो महिला ने सूरज को अपना रिश्तेदार बताया।
महिला के पति ने जब कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही तो कोतवाली में उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गयी जिसके बाद महिला के पति ने CO कोटद्वार से शिकायत की जिसके बाद तहरीर दर्ज की गयी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।