सपा नेता की लंका को यूपी पुलिस ने ढहाई
कानपूर :-समाजवादी पार्टी के नेता विकास दुबे के खिलाफ योगीराज ने कार्रवाई तेज कर दी है। यूपी पुलिस अपने दिवंगत हुए साथियों के दुःख में इतनी गुस्से में है कि अगर सपा नेता इस समय कही भी दिख जाता है। तो उसकी मिट्टी भी किसी को नही मिल पाती।
सपा नेता को खोजने के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है पुलिस को नेपाल भागने की आशंका है पुलिस सभी राज्यों के बॉर्डर और नेपाल बॉर्डर कल ही एलर्ट पर रख है। सपा नेता के मामा और उसके साथी का एनकाउंटर किया गया था इस सफाई नेता की तलाश जारी है।
इसी बीच योगीराज ने विकास दुबे के घर को ढहा दिया है योगीराज ने जेसीबी मशीन और बुलडोजर से विकास दुबे के घर को जमींदोज कर दिया ओर लक्ज़री गाड़ियों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इस सपा नेता ने अवैध तरीके से घर बनाया हुआ था और घर में गैरकानूनी गतिविधियां चल रही थी योगीराज में सपा नेता विकास दुबे को जिंदा या मृत पकड़ने का आदेश जारी किया तो यह सपा नेता अब पकड़ा जाएगा या ढेर कर दिया जाएगा।