Friday, November 8, 2024
देहरादून

दुःखद खबर ! लालतप्पड़ सड़क दुर्घटना में महिला पुलिस आरक्षी की मौत।

 

आज दिनांक 18-06-2020 को समय: 12:40 बजे थाना डोईवाला को सूचना प्राप्त हुई कि चौकी लालतप्पडक्षेत्र  में सडक किनारे एक स्कूटी दुघर्टनाग्रस्त स्थिती में पडी हुई है, जिसके पास ही एक महिला पुलिसकर्मी गिरी हुई है, जिसकी सम्भवतः मृत्यु हो गयी है। उक्त सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिसबल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर मृतक महिला आरक्षी के पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान सोनिया पत्नी श्री रजनीश निवासी- पुलिस कालोनी, रायपुर देहरादून के रूप में हुई। मृतका के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका उपरोक्त थाना रायपुर में तैनात थी तथा वर्तमान में अवकाश पर चल रही थी। घटना के सम्बन्ध में मृतका के परिजनों को सूचित किया गया है। मृतक महिला आरक्षी सोनिया वर्ष: 2005 में पुलिस विभाग में मृतक आश्रित कोटे में भर्ती हुई थी तथा उसके बाद से ही जनपद देहरादून में नियुक्त थी तथा मूल रूप से ग्राम जमालपुर कला, थाना कलखल, जनपद हरिद्वार की रहने वाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *