दुःखद खबर ! यहाँ घट गई ह्रदय विदारक घटना, नदी में नहा रहे 4 बच्चे अचानक डूबे, 03 बच्चों के शव बरामद 1 की तलाश जारी
बागेश्वर-: कपकोट के गोगीना गांव में बर्थी गधेरे में नहाते समय आज चार किशोर डूब गए हैं। प्रशासन की टीमों के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर तीन किशोरों को निकाल लिया था। पुलिस ने तीन बच्चों के शव को बरामद कर लिया है। जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है।
हादसा गदेरे में नहाने के दौरान हुआ, जिसमें 4 बच्चों की डूबने की सूचना आ रही है, पूरा मामला बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील का है। कपकोट थाने से 50 किलोमीटर आगे गोगिना के पास गदेरे में नहाने गए 4 बच्चे पानी में डूब गए, जिनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई है। जहां सबको रेस्क्यू कर लिया गया है, तो वहीं एक बच्चे की तलाश की जा रही है ।
एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि, कपकोट से 50 किलोमीटर आगे की तरफ गोगीना में बच्चे गदेरे में नहा रहे थे कि, अचानक पानी तेजी से उनकी तरफ आया। जिसमें बच्चे पानी में बहने लगे।
इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला (17 वर्ष), अजय सिंह पुत्र नारायण सिंह रौतेला (16 वर्ष) व सुरेश सिंह उर्फ पंकज पुत्र दुर्गा सिंह (13 वर्ष) के शव निकाल गए हैं। चौथा 14 वर्षीय किशोर विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह का अभी तक पता नहीं चल सका है। जिसकी खोज जारी है। जिसमें राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, मास्टर ट्रेनरों की टीम लगी हैं। चार बच्चों डूबने से गांव में कोहराम मचा हुआ है।