देहरादून

दुःखद हादसा! मालदेवता में मोबाईल से सेल्पी लेते वक्त पैर फिसलने से नदी में बहे युवक का शव 8 किलोमीटर दूर अथक प्रयासों से पुलिस ने किया बरामद।

देहरादून :-आज दिनांक 30 अगस्त 2020 को समय करीब 1600 बजे कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि एक लड़का मालदेवता से आगे नदी में सेल्फी लेते हुए पैर फिसल जाने के कारण बह गया है।

सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर आवश्यक उपकरणों एवं पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल के परीक्षण पर पाया कि घटनास्थल जनपद टिहरी क्षेत्र अंतर्गत है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों एवं उक्त युवक के परिचितों द्वारा बताया गया कि हम यहां मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे। हम सभी टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन के निवासी है, हमारे साथ शुभम पुत्र पूरण गौतम उम्र करीब 22 वर्ष भी आया था, जो नदी में फोटो लेने के लिए गया था और अचानक पैर फिसल जाने से वह बह गया। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी सुश्री पल्लवी त्यागी भी मौके पर पहुंची।

क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी सुश्री पल्लवी त्यागी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर अजय रावत द्वारा पुलिस बल एवं आवश्यक उपकरणों के नदी के किनारे- किनारे नीचे की तरफ बहे व्यक्ति शुभम की प्रारंभ की।

इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा भी सूचना दी गई कि एक लड़का रायपुर स्टेडियम से आगे पुल के नीचे बहता हुआ देखा गया है। इस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर नदी के किनारे किनारे उक्त लड़के को तलाश किया गया तो पुल से करीब 1 किलोमीटर नीचे एक लड़का नदी किनारे अटका दिखाई दिया, जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा जारी है।

मालदेवता से आगे जिस स्थान से शुभम नदी में बहा था, वहां से उसका शव करीब 8 किलोमीटर नीचे रायपुर स्टेडियम पुल से नीचे बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *