ऊखीमठरुद्रप्रयाग

पंच केदार सेवा एवं सांस्कृतिक मंच केदार घाटी ने विगत दिनों भारी बारिश व भूस्खलन से बेघर हुए परिवारों को राहत सामग्री वितरित की

ऊखीमठ! (लक्ष्मण सिंह नेगी)पंच केदार सेवा एवं सांस्कृतिक मंच केदार घाटी ने विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश व भूधसाव से बेघर हुए परिवारों को राहत सामग्री वितरित की!

मंच की इस पहल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भूरी – भूरी प्रशंसा की! जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष धर्मैश नौटियाल ने बताया कि मंच द्वारा तुंगनाथ घाटी के ताला तोक के 12 दिलणा तोक के 6 , दैडा गाँव के 5 तथा केदार घाटी खुमेरा गाँव के 4 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गयी तथा राहत सामग्री में चावल, आटा, चीनी, चायपत्ती, मसाले, नमक, तेल सहित कई सामग्री वितरित की गयी!

मंच सचिव जितेन्द्र सेमवाल ने बताया कि हमारा प्रयास भविष्य में भी गरीब, विधवा, विकलांग व असहाय लोगों की मदद करना तथा सास्कृतिक, पौराणिक, आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है!

कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र भण्डारी ने बताया कि मंच का गठन कुछ ही महीनों पूर्व हुआ है तथा जन सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है! कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र सिंह कोटवाल ने बताया कि विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश व भूधसाव से कई लोग बेघर होकर टैन्टो, पंचायत भवनों, विधालयों में आसरा लेने के लिए विवश बने हुए है!

उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण भूधसाव होने से अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है तथा भूधसाव के कारण ग्रामीणों की मकाने, गौशालाएं खतरे की जद में है और ग्रामीणों की कृर्षि भूमि व फसलों के बर्वाद होने से काश्तकारों के सन्मुख दो जून रोटी का संकट बना हुआ है!

प्रधान संगठन संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने बताया कि पंच केदार सेवा व सास्कृतिक मंच द्वारा जनहित में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय पहल है इस मौके पर प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, प्रधान उषाडा कुवर सिंह बजवाल,बरंगाली महावीर सिंह नेगी, आशीष नौटियाल, दिनेश गदन्वाण मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *