Uncategorized

सहारनपुर! ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज का सम्मान समारोह में श्री फैयाज अहमद ने पसमंदाओ के बारे में बारीकी से रखा अपना वक्तब्य।

सहारनपुर! आज दिनांक 10.9.2024 को सहारनपुर में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज का सम्मान समारोह में श्री फैयाज अहमद ने बताया पसमांदा समाज क्या है और आज तक पसमांदा को क्या मिला इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम महज में बताया कि हम पसमांदा मुसलमानों में दलित हैं और हमारा इस्तेमाल आज तक केवल वोट बैंक की राजनीति की राजनीति के लिए हुआ है हम पसमांदाओं को आज तक कोई राजनीतिक व सामाजिक कोई लाभ नहीं हुआ है 60 या 70 सालों से हमारा उत्पीड़न होता चला आ रहा है आज तक हम 85% पसमांदा समाज को 15% अशराफ ऊंची बिरादरी के लोग हमें इस्तेमाल करके राजनीतिक लाभ लेते चले आ रहे हैं अशराफ के इस उत्पीड़न से हम पसमंदों को आज तक कोई लाभ नहीं हुआ है 60 70 सालों से हमारी किसी भी राजनीतिक पार्टियों ने कोई शुद्ध नहीं ली है ना हमारे विकास व उत्थान की कोई बात की है हमारे हितों की रक्षा की भी कोई योजनाएं नहीं बनाई गई आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने हमारी पसमांदाओं की बात की है हम पसमांदाओं के हितों की बात की है हमारे उत्थान और हमारे विकास की बात करते हैं हर फोरम से हमारी बात उठाते हैं इसलिए हम पसमांदा जो हम पसमांदाओं की बात करेगा हम उसे पार्टी व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सपोर्ट करके 2024 में देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फैयाज अहमद पसमांदा ने बताया कि हमारे उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी वह हमारे संगठन के अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी के कुशल नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार उत्तराखंड में चल रही है हमारे प्रदेश के मुखिया बहुत ही सरल स्वभाव के धनी है हमारे मुख्यमंत्री जी ने जिन लोगों ने वन भूमि व अन्य सरकारी भूमि पर जो अवैध कब्जे कर रखे थे उनका कब्जा मुक्त कराया है नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की है अब बहुत जल्दी भू कानून व यूसीसी उत्तराखंड में लागू होने जा रहा है जिसे हम लोग समर्थन करते हैं सिर्फ फैयाज अहमद ने बताया की उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में गुंडा मुक्त व भय मुक्त भाजपा की सरकार चल रही है चारों ओर चाहू मुखी विकास हो रहा है सब लोगों के लिए समान योजनाएं बनाई जा रही हैं जनता खुशहाल है जिसमें हम पसमांदाओं को भी पूरा लाभ मिल रहा है और हम सब लोग उत्तर प्रदेश की सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं मैंने सुना है कि नकुड विधानसभा के विधायक श्री मुकेश चौधरी जी भी अपने छेत्र की जनता के विकास के लिए और उनकी समस्याओं के लिए रात दिन कार्य करते रहते हैं वह एक विकास पुरुष की छवि उनकी बन चुकी है और उसके लिए जाने जाते हैं भाजपा के शासन में सब काम सही तरीके से हो रहा है हर कार्य पर योगी जी की पहनि नजर रहती है इमरान मसूद के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में फैयाज अहमद पसमांदा ने कहा इमरान मसूद साहब अगर धैर्य से काम लेते तो शायद आज राज्यसभा के सांसद होते और रही बात सपा और बसपा की यह सारी पार्टियां मुसलमानो का बेवकूफ बनाती है उनके ऊपर होने वाले जुल्म पर केवल तमाशा देखते हैं और उन्होंने अपनी राजनीतिक दृष्टि से जो भी किया है वह सब ठीक ही किया होगा मैं इमरान मसूद जी को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने की सलाह देता हूं जहां पर सबको मान सम्मान मिलता है वह ही एक ऐसी देश की लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमें सब ने मान सम्मान पाया है मैं सिर्फ सलाह दे रहा हूं इमरान मसूद साहब को वह माने ना माने उनकी मर्जी योगी आदित्यनाथ जी वह उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की लोकप्रियता पूरे भारत में अलग है मैं योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह करना चाहता हूं जिस प्रकार हमारे देश के प्रधानमंत्री पसमांदाओं की प्रति गंभीर हैं उनके विकास उत्थान को उनकी शिक्षा को लेकर गंभीर हैं आप भी पसमांदाओ के हीतो उनके विकास उत्थान शिक्षा राजनीतिक भागीदारी की सोच रखकर पसमांदाओ के हितों की योजनाएं बनाएं ताकि हम पसमांदा भी देश की मुख्य धारा से जुड़कर देश और प्रदेश के विकास में भागीदार बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *