सारा अली खान ने जाह्ववी कपूर के संग बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत को तीर्थ पुरोहितों ने नही करने दिए दर्शन,
सारा अली खान ने जाह्ववी कपूर के संग बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। सारा व जाह्ववी की तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही यह वायरल हो गई।
तस्वीर वायरल होते ही सारा अली खान से उनके फैंस और भी तस्वीरों की डिमांड करने लगे। भला फैंस की डिमांड को सारा अली कैसे इग्नोर कर सकती थीं।
सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और जाह्ववी की केदारनाथ दर्शन की कई सारी तस्वीरें शेयर कर दीं। तस्वीरों के आते ही फैंस व इंडस्ट्री फ्रेंड्स के रिएक्शन आने लगे हैं।
सारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन के साथ लिखा है-
वहीं पर हूं, जहां से सबकी शुरुआत हुई थी।#jaibholenath#grateful#blessed
बता दें सारा ने फिल्म केदारनाथ से ही की थी, इस फिल्म में सारा के को-एक्टर लेट सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म केदारनाथ के कई सीन्स इसके रियल लोकेशन में ही शूट किए गए थे, जिस दौरान सारा अली ने शूटिंग के समय लगभग 6 महीने केदारनाथ के आसपास के इलाके में ही गुजारे थे।
वहीं केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का पुरोहितों ने किया जबरदस्त विरोध-
*वीडियो देखें-*
https://youtube.com/shorts/y3zosUK5fik?feature=share
*दूसरा वीडियो देखें-*
https://youtube.com/shorts/0mzBIyAc69w?feature=share
आज केदारनाथ धाम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को तीर्थ पुरोहितों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।
*यह भी पढ़ें-*
उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को धक्का देकर धाम से वापस लौटा दिया और उन्हें दर्शन नहीं करने दिए। वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में ही देवस्थानम बोर्ड को लागू किया गया था।
अब तीर्थ पुरोहितों और हकूकधारियों के आंदोलन ने उग्र रूप से ले लिया है, श्री केदारनाथ धाम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को तीर्थ पुरोहितों ने संगम पुल पर रोका और धक्का देकर वापस लौटा दिया। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि राज्य सरकार ने दो महीने का समय मांगा था लेकिन सरकार वादाखिलाफी कर रही है।
तीर्थ पुरोहितों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का भी विरोध किया। पुलिस के द्वारा तीर्थ पुरोहितों को समझने के बाद कि धन सिंह और कौशिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित 5 नवम्बर की केदारनाथ यात्रा के सिलसिले में आए हैं। तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें दर्शन की अनुमति दी।
लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के तो गो बैक और अन्य नारे लगा कर बेरंग लौटा दिया गया।