देहरादून

SDRF सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट ने SDRF द्वारा निर्मित *कोविड -19 से बचाव सम्बन्धी निर्देशिका* पुस्तिका का विमोचन किया

देहरादून:- आज दिनांक 23 सितम्बर को श्रीमती तृप्ति भट्ट सेनानायक SDRF उत्तराखंड पुलिस के द्वारा निर्मित कोविड 19 से बचाव सम्बन्धी निर्देशिका पुस्तिका का वर्चुअल विमोचन किया,
SDRF द्वारा निर्मित इस पुस्तिका में कोविड -19 वायरस की जानकारी, संक्रमण के लक्षण , कोविड टेस्ट कैसे कराएं मास्क उपयोग हेतु निर्देशिका, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, सेनेटाईजेशन, हाथों से संक्रमण का फैलाव व रोकथाम, स्ट्रांग इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय , उम्रदराज लोगों को संक्रमण से कैसे बचाएं, बच्चे हमेशा रहे अच्छे , कोरोना काल मे जीवन शैली तनाव से दूर रहे, कैसे खुद को करें होम क्वारन्टीन, होम आएशोलेशन, घर के सदस्य/ओर देखभाल कर्ता हेतु दिशा निर्देश , ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए आवश्यक टिप्स, फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स एवं अन्य वर्कर हेतु दिशा निर्देश, दुकानदारों हेतु आवश्यक सुझाव, जन सामान्य हेतु विशेष निर्देश,होटल कर्मियों एवम वाहन चालकों को संक्रमण से बचाव हेतु ध्यान रखने वाली बातें, अन्य राज्यों से राज्य में आने हेतु आवश्यक निर्देश एवम कोविड 19 संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर आवश्यक कार्यवाही जैसे बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है।
कोविड संक्रमण के राज्य में दस्तक के आरम्भ से राज्य आपदा प्रतिवादन बल के द्वारा सम्पूर्ण राज्य में कोविड संक्रमण से बचाव से सम्बन्धित जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।वर्तमान समय में एसडीआरएफ आपके द्वारा कोविड -19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शहर से लेकर दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रों तक विभिन माध्यमों से 32000 से अधिक ग्रामीण छात्र छात्राओं, पुलिस प्रांतीय रक्षक दल, होम गार्ड सहित अनेक हितदायी सस्थाओं को जागरुक एवम प्रशिक्षण किया प्रशिक्षण हेतु पेम्पलेट,बेनर , व्याख्यान कैप्सूल वीडियो किल्प का सहारा लिया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंस को देखते हुए डिजिटल माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण को गति देने के लिए एवं जानकारी को उपयोगी रुप से संकलित करने के सहायतार्थ एसडीआरएफ के द्वारा एक कोरोना वारियर्स एप का निर्माण भी किया गया , जिसके माध्यम से स्टेकहोल्डर्स आंगनवाडी कार्यकर्ता, फैक्ट्री /होटल वर्कर एवम सामान्य जनजनमानस को खेल खेल में रोचक पूर्ण तरीके से कोविड संबंधित जानकारियों को प्रदान किया जा रहा है।
कोविड सम्बन्धी अनेक प्रश्नों के उत्तर को अत्यंत ही सरल एवम सहज भाषा उपलब्ध कराती यह सारगर्भित पुस्तिका से आम जनमानस, पर्यटक , कोविड संक्रमित पेशेंट, आएशोलेशन में रह रहे लोगों और कोरोना वारियर्स को कोरोना से बचाव एवमं अन्य कोविड सम्बन्धी अनेक जानकारियां प्राप्त होगी,

covid-19 nirdeshika update-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *