ऊखीमठ

विकासखंड अगस्तमुनि में नोँ वर्षो से तैनात शिक्षक के स्थान्तरण के बाद विदाई समारोह में नोनिहालो व आम जनों का छलका बिछुड़ने का दर्द।

ऊखीमठ! विकासखंड अगस्तमुनि की ग्राम पंचायत घिमतोली के प्राथमिक विद्यालय ग्वांस में प्राध्यापक के पद पर तैनात वीरता सिंह नेगी के पदोन्नति के बाद जूनियर हाई स्कूल उछोला में स्थान्तरण होने पर विधालय परिवार व ग्रामीणों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी!

विदाई समारोह में नौनिहाल व ग्रामीण बहुत ही भावुक दिखे! विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी ने कहा कि विगत नौ वर्षों से प्रधानाध्यापक पद पर तैनात वीरपाल सिंह नेगी का योगदान हमेशा यादगार रहेगा!

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मगन सिंह नेगी ने कहा कि आपकी निष्ठा व लगन को कभी भुलाया नहीं जा सकता है! शिक्षक कुशलान्न्द वशिष्ठ ने कहा कि वीरपाल सिंह नेगी के विदा होने का दुख: हमें भी है मगर मिलना – बिछड़ना प्रकृति के अधीन है! चन्द्र मोहन वशिष्ठ ने कहा कि सरकार व शिक्षा निदेशालय के आदेशों के पालन तथा हर विधालय की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए पदोन्नति व स्थानांतरण करना पड़ता है!

पुरूषोत्तम भटट् ने कहा कि वीरपाल सिंह नेगी का जीवन नौनिहालो को बेहतर शिक्षा देने के लिए समर्पित है! वन पंचायत सरपंच ग्वांस बीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वीरपाल सिंह नेगी ने शिक्षक के साथ – साथ सामाजिक सहभागिता में भी अग्रणी रहें है!

वन पंचायत सरपंच उदय सिंह नेगी ने कहा कि श्री नेगी के योगदान को आजीवन भुलाया नहीं जा सकता है, बिक्रम सिंह बिष्ट ने कहा कि नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने के लिए समर्पित शिक्षक में ईश्वरीय गुण विधमान होते है!

विदाई समारोह का संचालन बीरेंद्र सिंह नेगी ने किया!इस मौके पर कार्तिकेय कीर्तन मण्डली अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, गोविन्द सिंह नेगी, दीपक सिंह, चन्दन सिंह नेगी, महिपाल सिंह, पी टी ए अध्यक्ष सुमन देवी, आरती देवी, आशा देवी, जसपाल सिंह नेगी, रेखा देवी, मंजू देवी, चयन सिंह नेगी, वन्दना देवी, बीरेंद्र सिंह नेगी, अनोद सिंह नेगी, सन्दीप सिंह नेगी, पंकज सिंह नेगी, सूरज नेगी, अनीश नेगी, मदनी देवी,मोनिका नेगी, बिना देवी सहित विभिन्न विधालयों के अध्यापक, नौनिहाल, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *