उत्तराखंड पुलिस के अंतर्गत SDRF फोर्स ने की पहल , आम जनता के लिये खोला पहला जोली कैफे,
दिनाँक 25-09-2020 को SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सेनानायक SDRF, श्रीमती तृप्ति भट्ट के कर कमलों द्वारा SDRF जवानों के हितार्थ जलपान गृह *जोली कैफ़े* का उद्घाटन किया गया।
जोली कैफे SDRF वाहिनी के नवनिर्मित भवन में एयरपोर्ट तिराहे से 100 मीटर की दूरी पर जलपान गृह स्थित है। जलपान गृह को न्यूनतम दरों में सामान्य जनसमुदाय हेतु भी खोला गया है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए उद्घाटन समारोह को सीमित करते हुए sdrf परिवार के ही सदस्य इस दौरान सम्मलित रहे, समारोह के दौरान समस्त कर्मचारियों हेतु जलपान की व्यवस्था भी थी। जहां कोविड -19 के चलते इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने के लिए कैफ़े के मेन्यू में नीबू पानी व काढ़ा भी रखा गया है। साथ ही सेनेटाइजजेशन एवमं स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
उद्घाटन समारोह में सेनानायक महोदय के अतिरिक्त सहायक सेनानायक श्री अनिल शर्मा, श्री कमल सिंह पंवार, निरीक्षक श्री जगदीश पंत, श्री वेदप्रकाश भट्ट, उप निरीक्षक श्री भूपेंद्र गुसाई, श्री प्रमोद रावत, श्री नीरज शर्मा एवं SDRF के जवान आदि उपस्थित रहे।