यमकेश्वर

भाजपा वरिष्ठ नेता श्री हेमंत बहुखंडी ने कांडाखाल स्थित हिवंल व्यू रिजॉर्ट में यमकेश्वर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों और जन प्रतिनिधियों के साथ दिपावली मिलन समारोह आयोजित किया।

यमकेश्वर विधान सभा के लोकप्रिय भाजपा वरिष्ठ नेता श्री हेमंत बहुखंडी जी ने कांडाखाल स्थित हिवंल व्यू रिजॉर्ट में यमकेश्वर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों और जन प्रतिनिधियों के साथ दिपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर हमारे जन प्रिये नेता हेमन्त बहुखंडी जी ने इस क्षेत्र के सभी लोगों को दिपावाली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।


आज यमकेश्वर विधान सभा के कांडाखाल स्थित हिवंल व्यू रिजॉर्ट में यमकेश्वर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों और प्रतिनिधियों के साथ दीवाली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर श्रीमती सुमन राणा प्रधान ग्राम पोखरी , श्री गब्बर सिंह ग्राम प्रधान तिमली अकरा , श्री ओमप्रकाश ग्राम प्रधान खेड़ा वल्ला , श्री भारत सिंह क्षेत्र पंचायत रीटा, श्री मुकेश जोशी ग्राम प्रधान उड़डा , श्री ऋषि चौहान ग्राम प्रधान जामल, श्रीमती अल्का देवी ग्राम प्रधान बडोली, श्री गंभीर सिंह नेगी ग्राम प्रधान कांडा, श्री सुरेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान बुकंडी, श्री पपेंद्र रावत ग्राम प्रधान मवासा , मनीषा रौंतेला ग्राम प्रधान धूरा धनई, श्री भगवती प्रसाद ग्राम प्रधान बागी बड़ी , श्रीमती अनीता देवी ग्राम प्रधान सुंडल, श्रीमती अनीता देवी ग्राम प्रधान बड़ेथ , श्री धनंजय कप्रवान ग्राम प्रधान आमडी , श्री आशीष कंडवाल ग्राम प्रधान बिनक , श्री नीरज पयाल ग्राम प्रधान कोठार, श्री सत्या हर्षवाल ग्राम प्रधान उमड़ा, श्रीमती मीना देवी ग्राम प्रधान कस्यालि , श्रीमती आशा देवी ग्राम प्रधान उडीयारी , श्रीमती शकुंतला देवी ग्राम प्रधान डांगी , श्री दिनेश कप्रवान अध्यापक सेवा निवृत कांडाखाल , श्री लोकपाल बिष्ट ग्राम जयगांव , श्री अनुप बहुखंडी ग्राम प्रधान गौला मल्ला, श्री श्रीचंद बहुखंडी ग्राम गौला मल्ला, श्री महेशा नंद धूलिया ग्राम उडीयारी , सलमान ग्राम प्रधान भदालीखाल , सलमान अहमद अंसारी ग्राम प्रधान सुरडा सकाली , अयूब खान ग्राम प्रधान भेल्डा बड़ा , मनोज गुसाईं ग्राम चमसूल , संजय कप्रवान ग्राम प्रधान आमड़ी एवं उपस्थित सभी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को दीवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *