वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के नगर व देहात क्षेत्र का भम्रण कर रात्रि ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारि/कर्मचारियों के द्वारा की जा रही चैकिंग का जायजा लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के नगर व देहात क्षेत्र का भम्रण कर रात्रि ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारि/कर्मचारियों के द्वारा की जा रही चैकिंग का जायजा लिया गया । इस दौरान महोदय द्वारा रात्रि चैकिंग मे नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । भम्रण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना विकासनगर का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो से थाना अभिलेखो व हिस्ट्री शीटरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी । इस दौरान महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को अवैध खनन करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा रात्रि में सदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की तलाश हेतू पिकेट व गस्त ड्यूटी मे नियुक्त पुलिस कर्मियों की भलीभाति ब्रीफिंग करते हुये ड्यूटी के दौरान उनकी नियमित रूप से चैकिंग करने के निर्देश दिये गये ।