केदारनाथ

केदारनाथ वन प्रभाग के धनपुर रेंज में छाया भालू का आंतक

चमोलीःकेदारनाथ वन प्रभाग के धनपुर रेंज में इन दिनों भालू का आंतक छाया हुआ है। भालू खेती को नुकसान पहुचाने के साथ साथ अब गांव में भी घुसने लगा है जिससे ग्रामीणो में दहशत का माहौल है।ग्रामीणो की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारी कोहली गांव पहुचे और उनकी मदद का भरोशा दिलाया।

उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सो में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। जंगली जानवर जंगलो को छोड़ आवासीय बस्ती में भी दस्तक देने लगे है जिससे ग्रामीणो में खौफ का माहौल है।

मामला केदारनाथ वन प्रभाग के धनपुर रेंज के अन्तर्गत कोहली गांव का है,जहां पर की रविवार को जंगल गये एक व्यक्ति को भालू ने बुरी तरह से घायल कर दिया था। ग्रामीणो ने बताया कि भालू अब गांव में भी आने लगा है जिससे ग्रामीणो का घरों से निकलना दूभर हो गया है।

घटना की सूचना ग्रामीणो ने वन विभाग को दी और आज धनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी पूरी टीम के साथ कोहली गांव पहुचे। इस दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने कहा कि भालू के द्वारा घायल किये गये व्यक्ति की विभागीय स्तर से पूरी मदद की जाएगी।

वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणो से कहा कि कोई भी व्यक्ति अकेले खेतो की ओर न जाय,जिस तरफ कि भालू के आने की सम्भावना रहती है।भालू को भगाने के लिए वन विभाग पूरी कोशिश करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *