Uncategorized

एसके सिंघल बने बिहार के नए डीजीपी,

पटना: एसके सिंघल को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर कार्यकारी डीजीपी एसके सिंघल को बिहार के स्थाई डीजीपी के तौर पर पदस्थापित होने की सूचना दी। एसके सिंघल पर 1996 में शहाबुद्दीन ने हमला किया था।

गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस से खाली हुआ था पद

गौरतलब है कि पिछले दो माह से ज्यादा समय से कार्यकारी डीजीपी के रूप में सिंघल कार्यरत थे। उन्होंने कार्यकारी डीजीपी के रूप में विधानसभा चुनाव संपन्न कराया। पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने 23 सितंबर को वीआरएस ले लिया था, जिसके बाद सिंघल को कार्यकारी डीजीपी बनाया गया था।

 

एसके सिंघल 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। 1996 में सिंघल एसपी के रूप में सीवान में तैनात थे। उसी दौरान शहाबुद्दीन ने उनपर हमला किया था। इस मामले में शहाबुद्दीन को 10 साल जेल की सजा मिली है। इस हमले के चलते सिंघल सुर्खियों में आए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *