*एसपी उत्तरकाशी की सफल कोशिश नशा मुक्त हो उत्तरकाशी* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
उत्तरकाशी-: मैदानी क्षेत्रों सहित पहाड़ी जनपदों के युवाओं में नशे की लत बढ़ना प्रदेश के लिए दर्द में नासूर दर्द बना हुआ है जिसकी रोकथाम के लिए उत्तराखंड पुलिस आने स्तर पर हर प्रयास कर रही है। जनपद उत्तरकाशी में यूं तो युवाओं में नशे की प्रवृति की शिकायतें कम ही सुनने को है किंतु कुछ को कुछ ज़्यादा न होने देने- का संकल्प लिए जनपद उत्तरकाशी के एसपी मणिकांत मिश्रा जनपद में सक्रिय नशे कारोबारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही का मोर्चा खोले बैठे है जिसकी बदौलत उनके द्वारा जनपद में 3 महीने के कार्यकाल में स्मैक,चरस व अफीम की बड़ी खेपों को जब्त कर नशाखोरों को जेल भेज चुके है।
तीन महीने पहले बतौर एसपी उत्तरकाशी जनपद की कमान संभालते ही मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में सक्रिय नशा तस्करों द्वारा जनपद के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने के प्रयासों पर लगाम लगाने की सफल कोशिश की जिसकी बदौलत उनके द्वारा 3 महीने के भीतर 11 अभियुक्तों को नशा बेचने के अपराध में गिरफ्तार किया है जिसमे उनके द्वारा 07 अभियोग स्मैक के पंजीकृत कर करीब 100 ग्राम अवैध स्मैक व 04 अभियोग चरस के पंजीकृत कर करीब 03 किग्रा0 चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है। वहीं हाल के रविवार में उनके द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र के एक कार्यवाही को अंजाम देते हुए दो अभियुक्तों को 33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
जनपद उत्तरकाशी में एसपी द्वारा जनपद के युवाओं को नशे की गर्द से बचाने के इन प्रयासों को ग्रामीणों द्वारा सराहा जा रहा है जहां आज कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र के 15-20 ग्रामीणों द्वारा उनके कार्यालय में आकर रविवार को पकड़े गए नशाखोरों द्वारा उनके क्षेत्र के युवाओं को नशा बेच उनका भविष्य खराब किया जा रहा था,उनसे द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने को उनका धन्यवाद दिया गया व साथ ही उत्तरकाशी को ‘नशा मुक्त’ बनाने के उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान एसपी उत्तरकाशी द्वारा भी सभी ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि माना यहां नशे का प्रचलन है अन्य जगहों की अपेक्षा कम है, लेकिन जितना थोड़ा कुछ भी है उसे पुलिस और जन सहयोग से मिलकर समाप्त किया जायेगा।