Post Views: 244
प्लास्टिक मुक्त दून के लिए खडे हुए दूनवासी , बनाई मानव श्रंखला

राजधानी देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आज 50किमी मानव श्रंखला का आयोजन किया गया । एक और जहां सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत , मेयर सुनील उनियाल गामा मियावालां चैक मे मानव श्रंखला में शामिल हुए तो वही पुलिस मुख्यालय से डीजीपी अनिल रतूडी , डीजी अशोक कुमार , आईजी एसडीआरएफ संजय गुज्याल सहित तमाम बडे अधिकारी और कर्मचारीगण भी मानव श्रंखला का हिस्सा बने । दरअसल बीते डेढ माह से नगर निगम देहरादून सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लोगों को लगातार जागरूक करता आ रहा था । वही आज 50 किमी इस मानव श्रंखला के जरिए लोगों को जागरूक किया गया जिसमें आम जनता के साथ सभी बडे अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । वही इस मौके पर डीजीपी अनिल रतूडी ने कहा कि इस मानव श्रंखला के जरिए लोगोे में जागरूकता आएगी साथ ही लोगों से प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूर्णता बंद करने की अपील भी की ।