अपराधियों पर नकेल कसने के लिए देहरादून में सुरु हुआ * ऑपरेशन थर्ड आई*
देहरादून पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं अभियान *ऑपरेशन थर्ड आई* के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी डालनवाला द्वारा दिनांक 11-12-20 की रात्रि *ऑपरेशन थर्ड आई* के संबंध में एक मीटिंग ली गई व संपूर्ण थाना राजपुर के क्षेत्र की मैपिंग करने हेतु निर्देशित किया गया,
आज इसी क्रम में थाना राजपुर के संपूर्ण क्षेत्र कैनाल रोड, जाखन, दून विहार,आईटी पार्क, मसूरी रोड, सहस्त्रधारा रोड, साईं मंदिर रोड पर कि मैपिंग कर पूर्व में लगे कैमरों के अतिरिक्त 44 स्थान चिन्हित कर उक्त स्थानों पर नए कैमरे दिन एवं रात मैं उच्चतम क्वालिटी की रिकॉर्डिंग करने वाले सहयोग एवं दुकानदारों से आग्रह करने पर उनके संस्थान/ रेस्टोरेंट आदि पर लगवाए गए। इसके अतिरिक्त कुछ मुख्य चौराहों को भी चिन्हित किया गया जिसमें कैमरे लगवाए जाएंगे।