विधानसभा के बर्खास्त कर्मियों के समर्थन में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने CM धामी व स्पीकर को लिखा पत्र
पूर्व कानून मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने स्पीकर व मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा, बर्खास्त कार्मिकों को पुनः बहाल किया जाय
एक ही राज्य में एक ही तरह से लगे कर्मचारियों के साथ अलग अलग भेदभाव क्यों- डॉ सुब्रमण्यम स्वामी
देहरादून । त्रिवेंद्र सरकार को देवस्थानाम बोर्ड के गठन/ चारधाम एक्ट के मुद्दे पर घेरने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार स्वामी ने विधानसभा के बर्खास्त कर्मियों के हक में स्पीकर व सीएम धामी को पत्र भी लिखा और ट्वीट भी किया।
I have written a letter to Shri Pushkar Singh Dhami, Chief Minister of Uttarakhand, urging him to take action in the matter of unjustified termination of 228 appointees in Vidhan Sabha, Utk. Prima facie the terminations were unconstitutional. I hope a Court case is not necessary
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 16, 2023
अपने पत्र में बीजेपी के पूर्व सांसद एवं पूर्व कानून मंत्री डॉ स्वामी ने भी अब उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त 228 तदर्थ कार्मिकों के पुनः बहाली के पक्ष में पैरवी की है। स्वामी ने मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सर्वदलीय बैठक बुलाकर या किसी अन्य स्तर से जो भी सम्भव हो, कर्मचारियों के पक्ष में न्याय संगत कार्यवाही करने के लिए कहा है।