अचानक मामा के घर से गायब हुई लड़कीं ढाई साल बाद सामने आई, पुलिस भी कारण जानने के बाद सकते में।
मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को लड़की के बिहार में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की टीम ने लड़की के परिवार के सभी लोगों से संपर्क करना शुरू किया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामा घर से लापता हुई एक लड़की को ढाई साल बाद ढूंढ निकाला. बरामद हुई लड़की ने जब पुलिस को अपने गायब होने की कहानी सुनाई तो वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. लड़की ने बताया कि उसके मामा उसकी शादी करना चाहते थे, लेकिन वो आगे और पढ़ना चाहती थी, इसलिए वो घर से भाग गई थी. घर से भागकर लड़की अपनी नानी के घर बिहार चली गई थी.
दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की माने तो दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से 21 मई 2017 को 10वीं क्लास की एक छात्रा घर से लापता हो गई थी
घरवालों ने लड़की की काफी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन लड़की की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली. 2 साल बाद साल 2019 में थक हारकर पुलिस ने लड़की के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हज़ार रुपये के इनाम की घोषणा की. लोकल पुलिस तो लड़की को तलाश ही रही थी, साथ ही साथ क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच में जुटी थी.
मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को लड़की के बिहार में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की टीम ने लड़की के परिवार के सभी लोगों से संपर्क करना शुरू किया. इतना ही नहीं सबकी कॉल डिटेल की भी जांच की गई और इस जांच के बाद क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि लड़की दिल्ली के आनंद विहार इलाके में कहीं आने वाली है, जैसे ही लड़की आनंद विहार पहुंची पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया.
जब लड़की से पूछताछ की गई तो पूछताछ में उसने बताया कि उसके माता पिता की मौत बचपन में ही हो गई थी और उनकी मौत के बाद वह दिल्ली में अपने मामा के घर पर रह रही थी. लेकिन उसके मामा छोटी उम्र में ही उसकी शादी करना चाहते थे और वह अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखना चाहती थी. इसी वजह से वह घर पर बिना कुछ बताए अपनी नानी के पास बिहार निकल गई. इस दौरान ना कोई भी रिश्तेदार नानी के यहां पर गया और ना ही नानी ने यह बात किसी को बताई. नानी के यहां रहते हुए लड़की ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की और नर्सिंग में दाखिला ले लिया. दरअसल लड़की को यह बात नहीं मालूम थी कि उसके घर से निकलने के बाद उसके अपहरण का मामला परिवार ने दर्ज करवाया है. फिलहाल क्राइम ब्रांच ने लड़की को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया है अब लोकल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.