एप्प के माध्यम से ले क्लास ताकि छात्रों की पढ़ाई पर न पड़े असर।
गोपेश्वर (चमोली)। लॉक डाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए महाविद्यालय गोपेश्वर के कॉमर्स की शिक्षिका ने छात्रों की समस्या के समाधान के लिए पढ़ाई को आसान करने के लिए बच्चों को नोट्स पीडीएफ फाइल्स असाइनमेंट दिए गए। उसके बाद गूगल क्लासेस लर्निंग एप के माध्यम से कक्षाएं संचालित की जा रही है।
जनकारी देते हुए कॉमर्स की डा. पूजा राठौर ने बताया कि एप्प के माध्यम से बच्चों को ईमेल से विषय अनुसार बच्चों को जोड़ा गया है और वहां पर उनको उनके विषय के बारे में पढ़ाया व प्रश्न दिए जाते हैं और विषय से संबंधित किसी प्रकार की भी दुविधा होने पर उसी समय उसका निवारण किया जाता है। बताया कि इस एप्प का फायदा या उपलब्धता यह है कि बच्चों को ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि वह अपनी कक्षाओं में ही बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं व अपने हर प्रकार की समस्या का समाधान कर रहे हैं।