टिहरी गढ़वाल

टिहरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , मैदानी क्षेत्र से चारधाम यात्रा मार्ग पर खपाने के लिए कई कुन्तल मिलावटी मिठाईयां जब्त

 

टिहरीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। देश विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे है। इस दौरान जहां जालसाज सक्रिय हुए तो वहीं अब लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के लिए मिलावटखोरी का खेल भी शुरू हो गया। टिहरी पुलिस मिला मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। घनसाली  पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से कई कुंतल मिलावटी मिठाईयां बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये मिठाई बेचने के लिए लाई जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने चैकिंग कर गाड़ी और मिठाई को जब्त कर लिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बा घनसाली एवं चमियाला में बाहरी जनपद से एक बोलेरो गाड़ी में संदिग्ध मिलावटी मिठाइया आ रही है सूचना पर थाना घनसाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो गाड़ी संख्या UK 07TA6298 को रुकवाया गया जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे। मौके से पुलिस को गाड़ी में 140 किलो लड्डू बूंदी के, 45 किलो मिल्क केक ब्राउन रंग का, 44 किलो मिल्क केक सफेद रंग का ,65 किलोग्राम सफेद रंग की बर्फी, 32 किलोग्राम डोडा बर्फी, 65 किलोग्राम सोहन पापड़ी तथा 102 किलोग्राम रसगुल्ले बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में दोनों वाहन सवारों में बताया कि उनके पास मिठाइयों का कोई बिल नहीं है।

चालक ने अपना नाम लियाकत अली पुत्र फैयाज निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम तहसीन पुत्र मकसूद हसन निवासी ग्राम नहेंद्पुर सुटारी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस पूछताछ में उन्होने बताया कि वह यह काम कई महीनों से कर रहे हैं। वह लोग कस्बा सुल्तानपुर व धनपुरा जनपद हरिद्वार से मिठाइयां लाकर कस्बा घनसाली व चमियाला में दुकानदारों को बेचते हैं। आज भी वह मिठाइयां सुल्तानपुर व धनपुरा से कस्बा घनसाली व चमियाला में बेचने के लिए लाए थे। पुलिस ने मिठाई जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि बेचने वालों के विरुद्ध भी जांच कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *