ऋषिकेश

ऋषिकेश -: अवैध सबन्धों के चलते प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति की हत्या , पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश ;-  धर्मनगरी ऋषिकेश में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्यामपुर के खांड गांव में अवैध प्रेम में अंधी हो चुकी एक औरत ने अपने पति की हत्या करवा दी,

पुलिस सूत्रों के अनुसार  दिनांक 24.05.22 को  जितेन्द्र नेगी पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी खांड गांव थाना रायवाला जनपद देहरादून* द्वारा *दिनांक 10.05.22 की रात्रि को अपने भाई दीपक पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी खांड गांव थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत्यु होने के संवध मे अपनी भाभी अमिता व उसके प्रेमी सतेन्द्र नेगी (ठेकेदार) पर अपने भाई की हत्या का शक/आरोप लगाते हुए* थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0 -91/22 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम सतेन्द्र नेगी ,अमिता पंजीकृत* करवाया ।

मुकदमा उपरोक्त की *विवेचना स्वयं थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी थाना रायवाला द्वारा संपादित की जा रही थी ।*

*पुलिस द्वारा पूर्व में दिनांक 11.05.22 को मृतक दीपक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही भी की गयी थी !*

पुलिस जांच का विवरण

*एस0ओ0जी0 देहात को उपरोक्त संबध मे अभियुक्तगणों के सीडीआर (CDR) व घटना के समय की लोकेशन के संबंध मे जानकारी उपलव्ध कराने हेतु अवगत कराया गया।*
चूंकि मृतक दीपक उपरोक्त की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियो में हुई थी,जिसमे पुलिस द्वारा पूर्व मे ही दिनांक 11.05.22 को मृतक उपरोक्त के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवा दिया गया था,जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलव्ध होने पर डाक्टरों द्वारा रिपोर्ट मे भी मृतक की मृत्यु गला दबाकर दम घुटने के कारण होने की संदिग्धता प्रकट की गयी है ।

*पंजीकृत एफ0आई0आर0 / व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 25.05.22 को पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी व ठेकेदार सतेन्द्र सिंह नेगी को बयान हेतु थाने पर बुलाया गया ।*

*SOG ,ग्रामीण द्वारा उपलब्ध करायी गयी,लोकेशन व सीडीआर (CDR) रिपोर्ट ब पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि एफ.आई.आर. मे नामजद पत्नी अमिता व ठेकेदार सतेन्द्र सिंह नेगी द्वारा अपने प्रेम प्रसंग का पता चलने,व मृतक दीपक द्वारा उसका विरोध करने पर चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी गयी थी ।*
*पुलिस द्वारा अभियुक्तगणो से सख्ती व कडाई से पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तो द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया ।*

चूंकि *अभियुक्त सतेन्द्र नेगी , अमिता नेगी के साथ उसके कमरे मे था तो इसी बीच दीपक नेगी के जागने के कारण सतेन्द्र नेगी व अमिता नेगी द्वारा एकराय होकर चुनरी से दीपक नेगी का गला घोटकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसे बैड पर लिटा दिया । अभियुक्त सतेन्द्र नेगी के घटनास्थल से चले जाने के बाद अमिता नेगी द्वारा परिजनों को दीपक नेगी को हार्टअटैक आने की झूठी सूचना देकर वास्तविक तथ्यो को छिपाया गया* इस प्रकार उक्त अभियुक्त सतेन्द्र नेगी व अमिता नेगी का यह कृत्य *धारा 302,201,34 भा0द0वि0* की हद को पंहुचता है ।

*दोनो अभियुक्तो को मौके पर गिरफ्तार किया गया और समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।*

*गिरफ्तार अभियुक्तगणो के नाम /पता
01- अमिता पत्नी दीपक नेगी निवासी निवासी खांडगांव थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र- 26 वर्ष ।
02- सतेन्द्र सिंह नेगी (ठेकेदार) पुत्र निवासी भल्ला फार्म नंबर 8 श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र-42 वर्ष ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछताछ का विवरण
*अभियुक्त सतेन्द्र सिंह नेगी (ठेकेदार)* ने पूछताछ करने पर बताया गया कि *मेरे द्वारा वर्ष 2021 मे भगवान सिंह नेगी के भवन निर्माण का ठेका लिया गया था जिस दौरान मेरी वातचीत दीपक की पत्नी अमिता से हो गयीऔर कई बार दोनों की सहमति से शारिरिक संवध भी बनाये ।*
*दिनांक 10.5.2022 को अधिक शराब पीने के कारण मुझे अधिक नशा हो गया था,तो मैं करीब 11:45 बजे लगभग दीपक के घर उसकी पत्नी अमिता से मिलने गया ।* *दीपक ने अपनी पत्नी के साथ सबंध बनाते हुए मुझे देख लिया था जिस पर हमारी बहसवाजी हुई।*
*दीपक हमे बदनाम करने की बात कर रहा था जिस पर हम दोनो डर गये ।तब मैने एक चुन्नी से उसका गला घोट दिया और उसकी नाक से खून आ गया था ।हमने उसे उठाकर अंदर कमरे मे वैड पर लिटा दिया और मैने अमिता को समझाया कि वह घर मे सब को कहे कि दीपक को हार्टअटैक आया है।और मै वहां से भाग गया ।इसके वाद अमिता द्वारा सुबह समय करीब 3:30 बजे अपने देवर को फोन करके कहा कि दीपक कुछ नहीं बोल रहा है और उसके नाक से खून भी निकल रहा है ।अमिता की बात सुनकर घर के सभी लोग इकट्ठा हो गए थे तथा दीपक को अस्पताल लेकर गए थे। जहां दीपक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।*

*पुलिस टीम –*
========
01 -थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी (थानाध्यक्ष रायवाला )
02– उ0नि0 नीरज त्यागी
03- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
04 – का0 1085 नवनीत सिंह नेगी (SOG देहात)
05- का0 787 दिनेश महर
06- का0 228 प्रदीप गिरी
07- का0 1427 राजीव कुमार
08- का0 606 कुलदीप सिंह
09- का0 63 विनोद सिंह
10-म0का0 825 गीता शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *