Uncategorized

डॉ चंदोला के हमलावरों को किसी भी हालत में बक्सा नही जाएगा, FIR.के साथ 307 धारा भी लगा कर कई टीमें गठित कर यूपी में ताबड़तोड़ छापा मारी जारी है।

 

देहरादून-: विगत दिनों दिनदहाड़े चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज किच्छा केएमडी किशोर चंदोला पर देहरादून उनके आवास पर दिनदहाड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा किए गए हमले से घायल एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने एमडी डॉक्टर चंदोला से दूरभाष पर बात की उन्होंने आश्वासन दिया किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं और दबिश दे रही है बताया जाता है हमलावर उत्तर प्रदेश भाग गए हैं उनकी लोकेशन को सर्च किया जा रहा है डॉक्टर चंदोला ने दूरभाष पर उत्तरांचल देव भूमि माया प्रधान संपादक अशोक गुलाटी को बताया कि डीजीपी ने उनका हालचाल पूछा है और उन्होंने आश्वासन दिया है किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा अब तक पुलिस की जांच से वह पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं उन्होंने डीजीपी एवं पुलिस का आभार व्यक्त किया है डॉक्टर चंदोला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि घटना सोसाइटी के अध्यक्ष को लेकर है उनका कहना है कि वह सोसायटी के अध्यक्ष है और सोसाइटी रजिस्टर्ड है क्योंकि मैं काफी समय तक गया नहीं थे इसी दौरान सिंचाई विभाग के संजीव जैन eeकी पत्नी ने फर्जी हमारे एड्रेस से दूसरी सोसाइटी बनाकर अध्यक्ष घोषित कर दिया मैंने इसकी शिकायत डीएम से की थी डीएम द्वारा जांच बिठाये जाने पर बौखला गया था और अपनी सरकारी एंबेसडर कार जिसमें उत्तराखंड शासन लिखा हुआ था जैसे ही मैंने अपनी कार पार्किंग की समय 1:30 बजे के लगभग था अचानक मेरे ऊपर आठ लोगों ने लाठी-डंडे व चाकू से मेरेऊपर प्राणघातक हमला किया है जब तक मैं कुछ समझ पाता तब तक ताबड़तोड़ लाठियां व चाकू से वार कर दिया मेरे गले से सोने की चेन छीन ली और मैं बेहोश हो गया शोर सुनकर आसपास के लोग आए और मुझे हॉस्पिटल में ले जाया गया उनका कहना है कि सभी के आशीर्वाद स्नेह और प्यार की वजह से जांच रिपोर्ट ठीक आई हैं मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरी संकट की घड़ी में साथ दिया उन्होंने कहा है कि डीजीपी ने आश्वासन दिया है उनकी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी इधर दूसरी ओर अभी तक अपराधी पकड़े न जाने पर लोगों में जबरदस्त रोष व्याप्त है होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज किच्छा प्रभारी प्राचार्य डॉ अजय विश्वकर्मा ने अभी तक हमलावरों को पकड़े ना जाने पर रोष व्यक्त किया है उन्होंने शासन से एमडी साहब को सुरक्षा प्रदान करने हमलावरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है तथा ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है वहीं दूसरी ओर कॉलेज के स्टाफ का छात्र छात्राओं ने कॉलेज के मंदिर में एमडी डॉक्टर चंदोला के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पूजा-अर्चना भी कीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *