Thursday, July 10, 2025
Latest:
Uncategorized

सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा उसके गांव दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

 

खबर यूपी के अमेठी से है जहां मोहनगंज थाना क्षेत्र के कुटमरा गांव का युवक सेना में तैनात था और छत्तीसगढ़ के कानत्ये में उसकी ड्यूटी थी जहां गोली लगने से उसकी मौत हो गई। जवान का पार्थिव शरीर लेकर सेना के अधिकारी युवक के पैतृक गांव कुटमरा पहुंचे जवान के निधन की सूचना क्षेत्र में फैलते ही हजारों की संख्या में लोग कुटमरा गांव पहुंचने लगे।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक जवान ने अपनी खुद की राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी तो वहीं मृत जवान की पत्नी ने मीडिया को बताया दिन में 11:30 बजे वीडियो कॉलिंग के जरिए उनसे बात हुई थी और किसी भी तरह की कोई दिक्कत उनके साथ नहीं थी हंसी खुशी से बच्चों से भी बात किया था और शाम 4:00 बजे वहां से मुझे फोन कर उनके मौत हो जाने की सूचना दी गई।

मृत जवान की पत्नी ने कहा कि जो एक कांटा नहीं लगा सकता वह खुद को गोली नहीं मार सकता है। पत्नी ने सेना के अधिकारियों पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है मेरे बेटे की हत्या की गई है। इधर जवान के पार्थिव शरीर की आने की सूचना के बाद कुटमरा गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की संख्या बढ़ने लगी और सेना के अधिकारियों ने भी मृत जवान का अंतिम संस्कार कराने की कोशिश की लेकिन परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी नहीं हो रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मेरे पति को शहीद का दर्जा नहीं दिया जाएगा तब तक अंतिम संस्कार हम नहीं करेंगे। इस बात की सूचना जैसे ही अमेठी प्रशासन को मिली आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और राज्यमंत्री सुरेश पासी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन परिजन अंतिम संस्कार करने को लेकर अपनी मांग पर अड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *