23 सितम्बर से सुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र पर छाए संकट के बादल। माननीय आये करोना संक्रमण के घेरे में।
L
देहरादून: प्रदेश मैं कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है ।आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है बीते 24 घंटों की बात करें तो आंकड़ा 40,000 हजार को पार कर चुका है । अकेले 1 दिन में सबसे ज्यादा 2000 मामले रिकॉर्ड दर्ज की गई, जिसके बाद अब संक्रमण की दर हर दिन बढ़ती जा रही है । वही कोरोना की चपेट में आम और खास लोग भी आते जा रहे हैं। एक ओर जहां नेता विपक्ष इंदिरा हृदयेश कोरोना की चपेट में है , साथ ही साथ कई मंत्री और कई वरिष्ठ जन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं तो वही बड़ी खबर यह है कि अब राज्य के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी उन्होंने कहा है कि उनके संपर्क में आये लोग खुद को आइसोलेट करें ।
23 सितंबर से प्रस्तावित विधानसभा पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे है। सत्र से ठीक पहले आज से शुरु हुए कोरोना रैपिड टेस्ट में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल उनके निजी सचिव अजय अग्रवाल आवास पर कुक नारायण की कोरोना रेपिड टैस्ट में जांच पॉजिटिव आई है।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल फिलहाल आर वन स्थित सरकारी आवास पर ही आईसोलेट हो गये है। बताया जा रहा है कि वो चिकिस्तकों की राय पर निजी अस्पताल में भर्ती हो सकते है। कल स्टाफ के अन्य लोगों समेत विधायकों के भी टेस्ट किया जाना प्रस्तावित है। विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव तेजेंद्र नेगी ने ये जानकारी दी है। नेगी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष हलांकि पूरी तरह स्वस्थ्य है।
कल सत्र की तैयारियों की मदेदनजर कई पत्रकारो ने भी अध्यक्ष के साथ फोटो खिंचवाई थी। लिहाजा उन्हे एतिहातन स्वयं को कोरिन्टेन होने की जरूरत है। सूत्रों की मानें तो प्रशासन फोटो के आधार पर उन सभी पत्रकारों को चिन्हित कर रहा है
नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा ह्रदेयश को इलाज के लिये गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल हैलीकॉप्टर से भेजा गया है।
संक् राज्य की नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा ह्रदेयश को इलाज के लिये गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल हैलीकॉप्टर से भेजा गया है। सिनर्जी अस्पताल से रिलीव होकर वो सहत्रधारा हैलीपैड से हैलीकॉप्टर से गुरुग्राम स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेदांता के लिये रवाना कर दिया गया है। सरकार ने ही हैलीकॉप्टर से इंदिरा को एयरलिफ्ट कराया है।