Saturday, July 27, 2024
Latest:
देहरादून

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शातिर एवं कुख्यात अपराधियों पर कसी नकेल, किये गए गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध

 

*पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शातिर एवं कुख्यात अपराधियों पर कसी नकेल, किये गए गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध। शराब माफिया, भू माफिया, आनलाइन धोखाधडी करने वाले, फर्जी कम्पनी बनाकर लोगों से पैसा एंठने वाले, किट्टी कमेटी कर लोगों से धोखाधडी करने वाले, शातिर नकबजन, गौ-तस्कर एवं लूट/डकैती के अपराध में गैंग बनाकर अपराध कारित करने वाले अपराधियो के विरूद्ध की गयी गैंगस्टर की कार्यवाही*

आज दिनांक: 01-01-2020 को पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में चिन्हित कराये गये शातिर अपराधियों, जो कि संगठित गैंग बनाकर अपराध करने में संलिप्त थे, के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए ऐसे अपराधियों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में 16 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग पंजीकृत करवाये गये। जिसमें 54 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। गैंगस्टर एक्ट ऐसे शातिर अपराधियों के खिलाफ प्रयोग में लाया जाता है, जिनके क्रियाकलापों से समाज में भय व्याप्त होता है तथा जो गैंग बनाकर पेशेवर तरीके से अपराध कारित करते हैं तथा जमानत पर बाहर आकर फिर अपराध में संलिप्त हो जाते हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में ऐसे *54 अपराधियों को चिन्हित किया गया तथा उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत 16 अभियोग पंजीकृत कराये गये*। गैंगस्टर एक्ट में ऐसे शातिर अपराधियों का जमानत पर बाहर आना काफी मुश्किल होता है।
आज दिनांक: 01-01-2020 को जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज कराये गये गैगस्टर एक्ट के अभियोगों तथा उसमें नामजद अभियुक्तों का विवरण निम्नवत् है।

*01: थाना कोतवाली नगर:* थाना कोतवाली नगर में 01: नीलपथ उर्फ नीलू पुत्र स्व0 बाबू सिंह, 02: राहुल कुमार पुत्र रामनाथ तथा 03: टीटू सैनी पुत्र काशीराम सैनी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त तीनों अपराधी बिजनौर के रहने वाले हैं तथा शातिर किस्म के नकबजन हैं। जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी व नकबजनी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: शातिर नकबजन)*

*02: थाना डालनवाला:* थाना डालनवाला में 01: आकाश पुत्र बिशन सिंह तथा 02: मोहित उभान पुत्र हरपाल सिहं शातिर चोरो के विरुद्ध गेंगस्टर लगाया गया है ।
*3* *डालनवाला-* मौ0 अजहरउद्दीन पुत्र मेहरबान व रहीम खान पुत्र आकिल के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त दोनोअभियुक्त शातिर किस्म के नकबजन हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी व नकबजनी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: नकबजन)*

*04: थाना प्रेमनगर:* थाना प्रेमनगर पर 01: महेश चन्द्र वर्मा पुत्र स्वं0 राधेश्याम, 02: मंजीत वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा 03: बाॅबी वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त तीनों अभियुक्तांे के विरूद्ध थाना प्रेमनगर पर धोखाधडी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: किट्टी कमेटी के नाम पर धोखाधडी)*

*05* *थाना प्रेमनगर* पर ही 01: करन शिवपुरी पुत्र राकेश शिवपुरी 02: सोनू यादव पुत्र सुरेश यादव 03: सूर्यप्रकाश सोनी पुत्र बृजपाल के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त तीनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद व अन्य राज्यों के विभिन्न थानों में लूट, डकैती व चोरी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: देव ज्वैलर्स लूट काण्ड के आरोपी)*

*06: थाना बसन्त विहार:* थाना बसन्त विहार पर 01: दानिश पुत्र सलीम 02: शमीम पुत्र इलियास 03: शहजाद पुत्र अखलाक के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त तीनांे अभियुक्त शातिर किस्म के नकबजन हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी व नकबजनी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: शातिर नकबजन)*

*07: थाना नेहरू कालोनी:* थाना नेहरू कालोनी पर 01: शोएब अली पुत्र शौकत अली 02: तैयब अली पुत्र शौकत अली के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी,नकबजनी व आम्र्स एक्ट के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: नकबजन)*

*08: थाना राजपुर :* ईश्वरन लूट काण्ड में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी गैंगस्टर की कार्यवाही: थाना राजपुर पर 01: विरेन्द्र सिंह ठाकुर पुत्र श्री अमे सिंह 02: मौ0 अदनान पुत्र मौ0 अली 03: मुजीबुररहमान उर्फ पीरू पुत्र वाहिद अली 04: फुरकान पुत्र मुश्ताक, 05: हैदर अली पुत्र इलामुद्दीन 06: फईम पुत्र मौ0 शहाबुद्दीन 07: फिरोज पुत्र मौ0 शहाबुद्दीन 08: मौ0 अरशद पुत्र मौ0 नईम 09: मान सिंह उर्फ मानू पुत्र चन्द्रिका सिंह तथा 10 मौ इलियास पुत्र मौ0 मैनाउद्दीन के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट व डकैती के अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: राजपुर की डकैती के आरोपी)*

*09: थाना विकासनगर:* थाना विकासनगर पर: 01: अनीस पुत्र अनवर तथा 02: सुल्तान अहमद पुत्र अब्दुल रशीद के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के नकबजन हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी व नकबजनी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: नकबजन)*

*10: थाना सहसपुर:* थाना सहसपुर पर 01: सलमान पुत्र स्व0 इकराम 02: रहमान पुत्र शौकत तथा 03: सलमान पुत्र स्व0 शमसीर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त तीनो अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में एनडीपीएस व गौ वंश अधिनियम के अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: गौ-तस्कर)*

*11: थाना रायवाला:* थाना रायवाला पर 01: जोगिन्दर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह 02: नरेश शर्मा पुत्र हरिचन्द्र शर्मा 03: चन्दन कुमार अरोडा पुत्र चरणदास 04: तिलकराज पुत्र रामनिवास 05: अजमेर सिंह पुत्र बहाना राम 06: अरूण राणा पुत्र. रामकिशन राणा व 07: संजय कुमार पुत्र शिवचन्द्र प्रसाद के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में धोखधडी के अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: फर्जी कम्पनी खोलकर लोगो का पैसा दो गुना करने का लालच देकर धोखाधडी करने वाले)*

*12: थाना रानीपोखरी :* थाना रानीपोखरी पर 01: शाकिर पुत्र फिरोज खान 02: नरेन्द्र जाटव पुत्र सीरिया राम 03: अफजल खान पुत्र अब्दुल रशीद खान तथा 04: राहुल खान पुत्र नूरा खान के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त चारों अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में धोखाधडी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: आॅनलाइन धोखाधडी करने वाले)*

*13: थाना ऋषिकेश:* थाना ऋषिकेश पर 01: चानू पत्नी मनोज दास 02: अनिता पत्नी भग्गू साहनी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त दोनांे अभियुक्ताओं के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में आबकारी अधिनियम के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: शराब माफिया)*

*14: थाना डोईवाला:* थाना डोईवाला पर: 01: मंजीत सिंह पुत्र खेम सिंह 02: शकील अहमद पुत्र फकीर मौहम्मद तथा 03: बलवीर सिंह पुत्र सरदार भगवान सिंह के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त तीनांे अभियुक्तांे के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में धोखाधडी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: भू माफिया)*

*15: थाना पटेलनगर:* थाना पटेलनगर पर 01: ज्ञानेन्द्र पुत्र रामकिशन 02: अमित कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह तथा 03: सलीमबेग पुत्र शमीम के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त तीनो अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में धोखाधडी व आम्र्स एक्ट के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: बैंकफ्राड)*

*16: थाना कैण्ट:* थाना कैण्ट पर 01: अवनीश पुत्र राम सिंह तथा 02: अभिषेक पुत्र राम सिंह के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में धोखाधडी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
*(नोट: शातिर चोर)*

*गौरतलब है कि विगत 08 वर्षों में जनवरी माह में गैंगस्टर एक्ट का तुलनात्मक अपराध के आंकड़े देखे गए तो वर्ष 2012 में 01, वर्ष 2013 में 02, वर्ष 2014 में शून्य, वर्ष 2015 में 05, वर्ष 2016 में 01, वर्ष 2017 में 02, वर्ष 2018 में 02, वर्ष 2019 में शून्य अभियोग पंजीकृत किये गए थे, जबकि वर्ष 2020 के शुरुआत में ही शातिर अपराधियों के विरुद्ध उक्त बड़ी कार्रवाई की गई है।*

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *