जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त क्षेत्रान्तर्गत समुचित व्यवस्था यथा खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुएं, सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
देहरादून दिनांक 29 अप्रैल 2020 जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत शिवा एन्कलेव वार्ड न0 24 में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड महामारी रोग, कोविड-19 विनियम, 2020 महामारी रोग अधिनियम-1897 (Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act-1897 ) तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत शिवा एन्कलेव वार्ड नम्बर 24 का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में शिव मन्दिर वाली गली न07 , पश्चिम दिशा में भरत विहार को जाने वाला मुख्य मार्ग गली न0 4, उत्तर दिशा में आवास विकास जाने वाले मार्ग तथा दक्षिण दिशा में गुरूरामराय स्कूल के मेनगेट व गेट न0 2 की सीमा अवस्थित है को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए पूर्णतः लाॅक डाउन के आदेश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त क्षेत्रान्तर्गत समुचित व्यवस्था यथा खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुएं, सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। आदेशों का उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005, भारतीय दण्ड सहित एवं अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में निर्धारित मानक संचालित गतिविधियों (एस.ओ.पी) के अनुरूप नगर निगम देहरादून (कन्टेन्मेंट जोन क्षेत्र को छोड़कर) के अन्तर्गत वह फैक्ट्रियां चालू होंगी, जिनके श्रमिक और स्टाफ उसी क्षेत्र में निवासरत् होंगे जहां सम्बन्धित फैक्ट्री अवस्थित है इस कार्य हेतु पास निर्गमन हेतु महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र देहरादून को अधिकृत किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत जहां पर श्रमिक/मजदूर उपलब्ध हैं उन स्थानों पर एमडीडीए द्वारा स्वीकृत मानचित्र की अनिवार्यता के साथ सम्बन्धित निर्माण परियोजना की गतिविधियों को प्रारम्भ किया जा सकेगा इसके लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी पास निर्गमन अधिकारी अधिकृत किये गये हैं। इसी प्रकार शैक्षणिक पुस्तकों की दुकानें एवं बिजली पंखों की दुकानें (निर्धारित मानक) सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रातः 07 बजे से 01 बजे तक खुल सकेंगी इसके लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को पास निर्गमन अधिकारी अधिकृत किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तराखण्ड राज्य में अवैध स्लाॅटरिंग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है। लाॅक डाउन अवधि में अवैध स्लाॅटरिंग की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लोहिया नगर माजरा, पल्टन बाजार एवं मच्छी बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से पशुवध की शिकायत मिलने पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए पशुकू्ररता एवं बिना पंजीकरण कारोबार करने पर तीन चालान किये गये तथा सम्बन्धितों के विरूद्ध पशुकू्ररता अधिनियम एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सुद्धोवाला में अवैध रूप से संचालित 2 मीट विक्रेताओं पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी। तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा लीसा डिपो रोड में संचालित 2 मांस की दुकानों पर निर्धारित मानकों का पालन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 111 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 97, भोजन के लिए 1, राशन हेतु 11 एवं अन्य 2 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु 5 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 198 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 419 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 3842 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद के चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर एवं डोईवाला विकासखण्ड की 14 ग्राम पंचायतों में आज कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान के साथ ही साफ-सफाई अभियान, सेनिटाईजर एवं मास्क वितरण, का कार्य किया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा मार्डन बैकरी पटेलनगर के 43 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2201 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम वैन आजाद कालोनी क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही। कल 30 अपै्रल 2020 को मोबाईल एटीएम वैन लक्खीबाग एवं भगत सिंह कालोनी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में चर्चेस आग्सलेरी फाॅर सोशल एक्शन ( CASA ) द्वारा 1700 सेनिट्री नेपकीन्स, दर्शन लाल बम द्वारा 65 भोजन के पैकेट, श्रीमती अंजना वालिया द्वारा 40 भोजन के पैकेट, 50 मास्क, 6 पैकेट चावल, 6 पैकेट दाल उपलब्ध कराये तथा श्री चैतन ओबराय द्वारा चावल 5 किलो, चीनी 3 किलो, 2 किलो दाल, 5 पकेट हल्दी, 5 पैकेट मिर्च पाउडर, 2 पैकेट चाय पत्ती, 3 पैकेट टाइड पाउडर, 1 ली0 रिफाईण्ड व 24 पैकेट रस्क उपलब्ध करवाये, ई-नेट सोल्यूशन्स द्वारा 240 ली0 पेयजल उपलब्ध करवाया गया। आर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष रूप से तैयार किये गये 3 वाॅश वेशन जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2366 निराश्रित पशुओं जिसमें 1665 श्वान, 636 गौवंश एवं 65 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2415 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी थाना पटेलनगर में 400, तहसील मसूरी में 100, तहसील सदर में 50, थाना नेहरूकालोनी में 400, थाना राजपुर में 450, कोतवाली दून में 300, थाना कैन्ट में 100, थाना प्रेमनगर में 115, थाना रायपुर में 150, थाना डालनवाला में 200, थाना बसंत विहार में 150 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। जनपद के देहरादून शहरी क्षेत्र में 4 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 112.00 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के नगर निगम क्षेत्र देहरादून में अवस्थित भगत सिंह कालोनी एवं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में 20 बीघा में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 36, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग में 9, आजाद कालोनी में 27 तथा कारगीग्रान्ट में 9 एवं बीस बीघा ऋषिकेश में 6 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 677, लक्खीबाग क्षेत्र में 662, आजाद कालोनी में 943 तथा कारगीग्रान्ट में 812, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 449 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त आजाद कालोनी में 4 एवं भगत सिंह कालोनी में 1 मोबाईल वैन के माध्यम से फल-सब्जिया उपलब्ध कराई गई। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी एवं 20 बीघा कालोनी ऋषिकेश में 1210 ली0 दूध विक्रय किया गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 6693 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाहनगर में 1000, थाना पटेलनगर में 1100, इन्दिरा नगर चैकी में 200, आराघर चैकी में 250, रायपुर थाना में 50, कावली में 100, नगर निगम में 250, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 90, गौतमकुण्ड में 50, बाईपास चैकी में 150, पटेलनगर चैकी में 550, धारा चैकी में 800, कारगी काली मन्दिर में 150, बंजारावाला में 130, नवादा में 54, घण्टाघर में 40, किशननगर में 10, अजबपुर में 100, मच्छी बाजार में 25, कौलागढ में 06, कचहरी रोड में 45, आईएसबीटी चैकी में 100, ब्रहा्रम्पुरी में 27, बल्लीवाला में 15, ट्रांस्टपोर्टनगर में 250, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री अशोक अग्रवाल,
पृथ्वीनाथ महादेव मन्दिर समिति झण्डा बाजार देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में निर्धन व्यक्तियों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री दीपक नेगी,
वाहन चालक, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देहरादून
पुलिस टीम के साथ जरूरतमंदो को राशन वितरण करने का कार्य कर रहे हैं।