देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासियों की वापसी के रास्ते खोलने के केन्द्र के फैसले का स्वागत करती है उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी । प्रीतम सिंह
दिल्ली /देहरादून :- देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासियों की वापसी के रास्ते खोलने के केन्द्र के फैसले का स्वागत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देशभर में कोरोना के चलते फंसे प्रवासी उत्तराखंडियो के उत्तराखंड वापसी के रास्ते खोलने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप महामंत्री विजय सारस्वत और राजेश्वर पैन्यूली ने यहां जारी एक सयुंक्त बयान में कहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस लगातार पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के देशभर में रह रहे प्रवासियों को वापस लाने की कोशिश कर रही थी ।जो कोरोना के चलते देश के विभिन्न राज्यों में फंसे थे ।उन्होंने कहा यह फैसला देर से ही लिया गया परंतु उचित कदम है ।कांग्रेस् नेताओ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाया कि उनके कमजोर प्रशासन के चलते उत्तराखंड के लोग इतने दिन दूसरे राज्यों से फंसे रहे नहीं तो गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी कई दिन पहले ही,जो लोग गुजरात के उत्तराखंड में फंसे थे उन्हें निकाल ले गए ।लेकिन हमारे मुख्यमंत्री दिल्ली की तरफ मूक दर्शक की तरह देखते रहे ।इसका नतीजा यह हुआ है कि हजारों प्रवासी उत्तराखंड वाशियों को भारी पीड़ा, उत्पीड़न और मानसिक दर्द को झेलना पड़ा ।कई लोग भूख और बदहाली के शिकार हुए प्रीतम सिंह , धीरेंद्र प्रताप और विजय सारस्वत ने सरकार के फैसले को “देर आयद दुरुस्त आयद” बताया और कहा कि राज्य सरकार को अगर प्रदेश कांग्रेस की किसी भी तरह की सहायता कांग्रेश शासित राज्यों से चाहिए हो तो कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ,नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश और पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह हर तरह की सहायता उत्तराखंड सरकार को दिलवाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर इसमें बसों की भी कोई परेशानी हो तो उत्तराखंड कांग्रेस काग्रेसी शाससित राज्य सरकारो की मदद दिलवाना के लिए हर तरह से लिए तैयार हैं ।उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से अब इस मामले में किसी प्रकार की हिलाहवाली करने से बचने की अपील की है और कहा कि जिस तरह से उनका सपू्रस्त शासन चल रहा है उसी की वजह से राज्य में धीरे-धीरे कोरोना जोर पकड़ता जा रहा है और राज्य के लोगों के जीवन पर खतरा बढ़ता जा रहा है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अब उत्तराखंड के प्रवासियों की वापसी पर युद्ध स्तर पर काम करने को कहा है।