क्राइमदेहरादून

दून पुलिस ने एक हिट एण्ड रन (ब्लाइंड) केस के मामले में फरार अभियुक्त को मय वाहन के साथ किया गिरफ्तार

 

सेलाकुई देहरादून:-दिनांक 31-05-2020 को थाना सेलाकुई पर वादी श्री गोपीनाथ बाजपाई पुत्र नीलकंठ वाजपेई निवासी विजय कॉलोनी देहरादून ने लिखित तहरीर दी कि दिनांक 30 मई 2020 को रात्रि 20:00 बजे के आसपास उनके भांजे मिलिंद की मोटरसाइकिल नंबर Uk07DS- 2380 बुलट पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा टक्कर मारकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा था। उपचार के दौरान मिलिंद रेवाड़ी की मृत्यु हो गई। इस पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279/ 338/304A I.P.C का अभियोग पंजीकृत किया गया और विवेचना उप निरीक्षक पंकज कुमार के सुपुर्द की गई|
*पुलिस उप-महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया* जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा उपरोक्त हिट एण्ड रन के मामले की घटना के अनावरण हेतु थाना सेलाकुई पर नियुक्त उपनिरीक्षक पंकज कुमार के साथ एक पुलिस टीम का गठन कर केस को अनावरण करने का कार्यवाही प्लान तैयार कर प्रत्येक बिंदु पर सूक्ष्मता से छानबीन की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष सैलाकुई एवं विवेचक द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान घटना स्थल से एक अज्ञात वाहन की हेडलाइट का पीछे का टुकड़ा टूटा हुआ मिला, जिसकी जानकारी हेतु विभिन्न वाहनों की एजेंसियों से संपर्क कर पता लगाया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त हेड लाइट का टुकड़ा बोलेरो कैंपर वाहन का हो सकता है, जिस पर प्रथमदृष्टया ऐसे वाहनों की छानवीन को प्राथमिकता दी गयी, जो बुलेरो कैम्पर ही हो, इसके अलावा घटनास्थल से पाए गए वाहन के टुकड़े पर हल्का सफेद रंग का पेंट लगा हुआ था, जिससे स्पष्ट हो गया कि यह उक्त घटना सफेद रंग के किसी छोटे बोलेरो कैंपर से घटित हुई है । इस पर नई कार्य योजना बनाकर देहरादून से चकराता रोड पर घटना के दिन और रात्रि में आने जाने वाले सफ़ेद रंग के समस्त बोलेरो पिकअप/कैंपर को सीसीटीवी फुटेज से देखा गया लेकिन रात्रि अंधेरा एवं धुंधली लाइट होने के कारण बोलेरो की नंबर की जानकारी नहीं हो पाई । इसके अलावा शहर एवं देहात क्षेत्र में वाहन रिपेयरिंग करने वालों से गहनता से पूछताछ की गई फिर भी कोई लाभप्रद जानकारी हासिल नहीं हो पाई । फिर नए सिरे से घटना के दिन जितने भी बुलेरो छोटे वाहन देहरादून से सेलाकुईं आये और गए, उनके लिए सिटी के सभी आवश्यक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया व सभी की फुटेज प्राप्त की गई एवं उनका बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा घटना के समय का वास्तविक अनुमान लगाकर समस्त छोटे बोलेरो वाहनों की सूची तैयार कर उनके चालकों के पता लगाकर पूछताछ की गई तथा उनका सत्यापन किया गया, तो एक संदिग्ध वाहन बोलेरो कैंपर का पता चला तथा उंसके चालक के बारे में जानकारी की गई। उसकी दिनांक 30-5-20 को आने जाने के बारे में पता लगाया गया।
जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए 22 दिन पश्चात *आज दिनांक 22/06/2020 को सेलाकुई सिडकुल से प्रातः 10:40 बजे हिट एण्ड रन मे प्रकाश मे आये वाहन सख्या UK16-TA-0353 सहित अभियुक्त चालक अंकित नौटियाल को गिरफ्तार कर सडक दुर्घटना का अनावरण किया गया* अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*पूछताछ का विवरण*

अभियुक्त अंकित नौटियाल ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं सेलाकुई फार्मा सिटी में एक कंपनी में बतौर चालक नौकरी करता हूं। दिनांक 30 मई 2020 को मैं साय 18:00 बजे के करीब कंपनी से बोलेरो कैंपर गाड़ी को लेकर देहरादून गया था और रात्रि में 8-9 बजे के मध्य वहां से वापस आ रहा था कि धूलकोट के जंगल में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मेरी उक्त बुलेरो कैम्पर से टकरा गया था और टकराने के बाद वह सड़क पर गिर गया था जिस कारण मैं अत्यधिक घबरा गया था और मैं अपने बोलेरो कैंपर को लेकर सीधे कंपनी चला गया था उसके अगले दिन मैंने बोलेरो कैंपर को देहरादून त्यागी रोड से ठीक कराया आज मैं कंपनी के कार्य हेतु फिर कहीं जा रहा था कि आपने मुझे पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *