Uncategorized

देहरादून शहर के बीचोबीच रेसकोर्स नई बस्ती के गलियों में कैद हुई गुलदार की चहल कदमी की फुटेज।

 

देहरादून। गुलदार शहर के रेसकोर्स नई बस्ती के बी ब्लॉक में भी शनिवार को देखा गया।
यहाँ दो दिन से गुलदार की गुर्राने की आवाज लगातार रात को आने से यहाँ के रहवासियों ने जब पार्षद व समिति के सदस्यों को बताई गई, उसी परिपेक्ष में दुर्गा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो सुमननगर और रेसकोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी बी ब्लॉक के बीच में गुलदार सीसीटीवी में दिखा।

 

वीडियो देखिये

जिससे साफ साफ गुलदार की फुटेज देखने मे आई सामने, जिसका संज्ञान लेते हुए पार्षद ने इसकी इतल्ला पुलिस व वन विभाग को दी।
नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुलदार की आहट से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
वही वन विभाग का कहना है कि इस इलाके में एक गंदा नाला है जिसके सहारे गुलदार सम्भवतः भटककर इस इलाके में आ गया होगा, जबकि गुलदार ऐसे जगहों पर आता नहीं है, वह अपने क्षेत्र में चला गया होगा और  अभी सभी क्षेत्र के लोग सावधानी बरतें , वन विभाग गुलदार पर कड़ी नजर बनाए रखा है, जरूरत पड़ने पर पिंजरे लगाकर जल्दी गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। वन विभाग ने सर्चिंग अभियान चलाया हुआ है। किसी भी तरह की अफवाह से बचे, प्रशासन सदैव आपके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *