*चौकी प्रभारी व हेड कांस्टेबल की त्वरित रिस्पांस से बची एक युवक की जान* *अर्जुन सिंह भण्डारी*
नरेंद्र नगर-: उत्तराखंड पुलिस के जवानों के लिए ‘ख़ाकी में इंसान’ शब्द का प्रयोग यूहीं नही होता, जवानों द्वारा ख़ाकी से बंधे हुए कर्तव्यों को निभाने में जितनी सक्षमता व दक्षता दिखाई जाती है,उतना ही उनके द्वारा खाकी के फर्ज से एक कदम आगे बढ़ ‘मानवता’ का फर्ज निभाने निभाये जाने को हर मौके पर प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया है। जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना नरेंद्रनगर अंतर्गत चौकी जाजल अंतर्गत क्षेत्र में सड़क हादसे की सूचना पर चौकी प्रभारी व एक कांस्टेबल द्वारा त्वरित रिस्पांस करते हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को वक्त रहते अस्पताल पहुंचा उसकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार कल बुधवार को चौकी जाजल में ड्यूटी में उपस्थित चौकी प्रभारी दीपक रावत व उनकी टीम को रात लगभग 10 बजे एक राहगीर द्वारा चौकी क्षेत्रांतर्गत ताछला मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा दो मोटरसाइकिल सवारयुवकों को टक्कर मारने के चलते मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक के घायल होने की सूचना दी व बताया कि एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर है जिसके सिर से काफी खून बह रहा है। एक्सीडेंट की सूचना पर चौकी इंचार्ज जाजल दीपक रावत द्वारा त्वरिता दिखाते हुए अपने निजी वाहन व हेड कांस्टेबल राकेश छाबड़ी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे एवं दुर्घटनाग्रस्त गंभीर युवक को फौरन अपनी गाड़ी में बिठाकर फकोट चिकित्सालय पहुंचे। मुख्य सड़क से अस्पताल डेढ़ सौ मीटर दूर होने के चलते चौकी प्रभारी व हेड कॉन्स्टेबल द्वारा स्ट्रेचर की सहायता से घायल युवक को अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों द्वारा युवक के सिर से खून निकल कर पेट में भर जाने के कारण हालत चिंताजनक बताई गई। इस दौरान डॉक्टरो द्वारा चौकी प्रभारी को बताया कि अगर वह युवक को सही समय पर अस्पताल न लाते तो युवक की जान बचाना मुश्किल होता।डॉक्टरो द्वारा युवक के मुँह में नली लगाकर खून निकाला गया एवं उचित उपचार को हाई सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर किया।
पुलिस के अनुसार युवक अभी एम्स में विचाराधीन है व सकुशल है। युवक के परिजनों द्वारा चौकी प्रभारी व हेड कॉस्टेबल द्वारा घटना की सूचना पर त्वरित रिस्पांस करते हुए युवक की जान बचाने को आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया।