Uncategorized

देश की प्रसिद्ध न्यूज़ एजेंसी एएनआई के पत्रकारों की चलती कार में लगी आग से बालबाल बचे खबरनवीस

देहरादून: आज AN I के श्री किशोर अरोड़ा ,श्री अफ़ज़ाल अहमद देहरादून में 2 बजे के करीब कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को कवर करने जा रहे थे। जैसे ही एशले हाल के पास पहुंचे ही थे कि गाड़ी में धुंवा उठता देख आनन फानन में गाड़ी से तुरन्त बाहर निकले और बाहर का नज़ारा देखते ही गाड़ी से अपनी कैमरा यूनिट सुरक्षित बाहर निकाल कर तुरन्त फायर ब्रिगेड को फोनकर मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

अफ़ज़ाल जी की फेसबुक वॉल से उनकी साझा की गई लेख
कहते हैं जाको राखे साइँया मार सके ना कोए आज यही कुछ हुआ हमारे साथ एक खबर के सिलसिले में कांग्रेस भवन जा रहे थे एशले हाल पर रेड लाइट हो गयी तो रुक गये अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा साथी किशोर अरोड़ा जी मैं और ड्राइवर तुरंत गाड़ी से बाहर निकल जल्दी से कैमरा यूनिट बाहर निकाली तब तक गाड़ी ने आग पकड़ ली लोगो की खबर करते हैं आज अपनी खबर होते होते रह गयी अल्लाह का शुक्र है आप सभी की दुआओं से बड़ा हादसा होते होते टल गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *