हनीट्रैप के मामलों में मेवाती महिलाओं के गैंग पर पुलिस की नज़र, बना चुकी है दर्जनों लोगो को शिकार।
हनीट्रैप वो मामला है जिसमे अच्छे खासे पढ़े लिखे इंसान भी आसानी से फँस जाते है। अधिकतर पाकिस्तान की खुपिया एजेंसी isi इस तरह से अपना कथकंडा अपनाती है। अपने जाल में फंसाकर जासूसी कर सेना की महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने में सफलता पा जाती है। लेकिन उसी तर्ज पर अब राजस्थान के मेवात की महिलाएं भी सुनियोजित तरीके से देश भर में हनीट्रैप करके लोगो से पैसे की उगाई कर रही है। कई लोग बदनामी के डर से आगे नही आते है। क्योंकि सभी मामले औरतों से सबन्धित होते है। जिसमे जिस्म फ़रोसी तहत ही लोगो को फंसाया जाता है।
हनीट्रैप मेवाती महिलाओं का गैंग,बनाती हैं अपना शिकार
नोएडा,पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आए,जिनमें कुछ महिलाओं ने सोशल मीडिया या मोबाइल नंबर पर संपर्क कर लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर , फिर उन्हें ब्लैकमेल करके लाखों रुपयों की कमाई की है।
जब एसटीएफ ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि संबंधित मोबाइल नम्बर और सोशल मीडिया अकाउंट हरियाणा के मेवात से संचालित हो रहे हैं।
यदि आपके वॉट्सऐप और मैसेंजर पर किसी युवती की कॉल या मैसेज आए तो सावधान हो जाएं। यह कॉल या मैसेज हरियाणा के मेवात के महिला गैंग का हो सकता है। मेवात गिरोह की महिलाएं युवाओं युवाओं को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करके उनसे रुपये ऐंठती हैं। इस गैंग से जुड़े नोएडा में ही एसटीएफ के सामने दस से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सटीएफ अधिकारी का कहना है कि इनको ट्रेस करने के लिए सर्विलांस सहित अन्य तकनीक की मदद ली जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ठगी करने वाले गैंग में 100 से ज्यादा महिलाएं और युवती शामिल हैं।
इसके अलावा कुछ लोग भी गैंग का हिस्सा हैं। हालांकि,गैंग के पुरुष सदस्यों का काम महिलाओं के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाना है। यह गैंग देश में हजारों लोगों को फंसाकर ठगी कर चुका है। इसका पर्दाफाश करने के लिए जांच टीम में विशेष तौर पर महिला अधिकारियों को शामिल किया गया है