उत्तर प्रदेश

लखनऊ 2014 से फरार कुख्यात गैंगेस्टर की पुलिस अभिरक्षा में मध्यप्रदेश के गुना में भीषण दुर्घटना में मौत।

लखनऊ (यूपी):(लियाकत)उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम गैंगस्टर ऐक्ट में फरार चल रहे आरोपी फिरोज अली को मुंबई से पकड़कर सड़क मार्ग से प्राइवेट कार से ला रही यूपी पुलिस की गाड़ी रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मध्य प्रदेश के गुना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में आरोपी फिरोज अली की मौत हो गई, जबकि उसका सूत्रधार साढू और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

लखनऊ के ठाकुरगंज थाने की पुलिस आरोपी को पकड़ने मुंबई गई थी।इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार के अनुसार बहराइच निवासी फिरोज अली (58\R) के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में वर्ष 2014 में यूपी गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके चलते फिरोज तब से ही फरार चल रहा था।

रविवार की सुबह मध्य प्रदेश के गुना जिले चांचौड़ा थाना क्षेत्र में पाखरिया पुरा टॉल के पास पुलिस का वाहन पलट गया था।इस हादसे में गैंगस्टर फिरोज अली की मौत हो गई. वहीं, यूपी पुलिस के एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि फिरोज मुंबई के नाना सोपारा इलाके में छिपकर रह रहा था।

इसके साथ ही पुलिसकर्मी संजीव, जगदीश प्रसाद व वाहन चालक सुलभ मिश्रा को भी चोटें आई हैं। दरोगा जगदीश प्रसाद ने गुना के पुलिस अधिकारियों को बताया कि सड़क पर अचानक सामने आई गाय को बचाने में वाहन पलट गया।

गुना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने बताया कि फिरोज के खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया था. इसीलिए उसे लखनऊ लाया जा रहा था।

पूरे मामले में ठाकुरगंज पुलिस की भी एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिरोज को पकड़ने के लिए पुलिस टीम एक प्राइवेट इनोवा से गई थी। सवाल उठ रहा है कि जब पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए जाना ही था, तो सरकारी वाहन का प्रयोग क्यों नहीं किया गया। नियम के मुताबिक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस को सरकारी वाहन का प्रयोग करना चाहिए था।

अभी कुछ महीनो पहले ही गैंगस्टर विकास दुबे भी सड़क हादसे का शिकार हो गया था. बिकरु फायरिंग मामले में पुलिस विकास दुबे को मध्य प्रदेश से ला रही थी. कानपुर पहुंचने पर पुलिस की कार के साथ भी इसी तरह हादसा हुआ था. हादसे के बाद विकास दुबे वहां से भागने लगा था और उसने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग भी की थी. इसी दौरान मुठभेड़ में विकास दुबे की भी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *