बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत…
अंबेहटा (सहारनपुर) गांव चापरचिडी उर्फ दौलतपुर निवासी डाक्टर अंजय सैनी पुत्र धर्मवीर सिंह सैनी ने गंगोह के गांव गांधीनगर में क्लीनिक खोल रखा था शुक्रवार की शाम सात बजे अंजय सैनी अपनी बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था रास्ते में गंगोह चौराहे पर पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई हादसे में अंजय सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। अंजय सैनी दो बहनों का एकलौता भाई था। अंजय की मौत को लेकर परिजनों सहित पूरे गांव में शोक और कोहराम मचा हुआ है।_