फर्ज के आड़े न आई निंदा की तलवार ! अर्जुन सिंह भंडारी
″नैनीताल :- उधमसिंह नगर (अर्जुन सिंह भंडारी)
यह भी खुद में गौर-ए-काबिल है,
सिपाही के जीवन में निंदा पल पल साथ साया बनकर चलती है,
पर उसकी हिम्मत की बदौलत निंदा फर्ज के आड़े नही आती।।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक सीपीयू दरोगा द्वारा स्थानीय युवक के माथे पर चाबी घोपकर उसे घायल करने की खबर के बाद जहां हर तरफ जहां पूरे प्रदेश में सीपीयू कर्मियों की सोशल मीडिया से लेकर आम जनता के बीच घोर निंदा हो रही है जिसका परिणाम अन्य सीपीयू कर्मियों को भी रुद्रपुर के स्थानीयों द्वारा झेलने को मिल रहा है।वहीं कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा उनके परिवारों के विरुद्ध भी इस मामले में अभद्र टिप्पणी ने सीपीयू कर्मियों से लेकर पुलिस विभाग को आहत किया है जो मानवीय मूल्यों पर सही नही है।
वहीं रुद्रपुर में इस घटना के बीच भी वहां तैनात सीपीयू कर्मियों द्वारा अपना फर्ज निष्ठा से निभाया जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण के तौर पर आज देर शाम की एक घटना में सीपीयू कर्मियों द्वारा तत्वरित कार्यवाही के बदौलत एक युवक की जान बचाई गई जिससे उस परिवार के साथ संभावित आपराधिक घटना को सीपीयू द्वारा वक़्त रहते होने से रोक दिया गया और अपराधियों को पकड़ लिया गया।
रुद्रपुर में आज शाम लगभग रात साढ़े आठ बजे 112 द्वारा एक इंनोवा कार संख्या UK06 DM 8811 में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को अपहरण कर ले जाने की सूचना प्रसारित की गई। सूचना प्रसारित होने के बाद क्षेत्र में गश्त कर रहे समस्त सीपीयू कर्मी तुरंत हरकत में आ गए और बिना समय गवाएं उनके द्वारा उपनिरीक्षक बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में क्षेत्र में सघन चेकिग अभियान चलाकर उस वांछित कार को गुलाटी चिकन के पास रोक लिया गया और अपहृत युवक को सही सलामत उसके परिजनों को सौंप दिया।
सीपीयू कर्मियों द्वारा उस अपहृत युवक की समय रहते जान बचाने के लिए उसके परिजनों द्वारा सभी सीपीयू कर्मियों को धन्यवाद दिया गया। और इन सीपीयू कर्मियों द्वारा किये गए इस कार्य के लिए वह बिल्कुल तारीफ के काबिल है क्योंकि इस वक़्त जब वह बड़े पैमाने पर निंदा झेल रहे है तो उनके अचे कार्यों को भी सराहना हमारा कर्तव्य है। इस सफलता में चेकिंग टीम में उपनिरिक्षक बालम सिंह, मंगल सिंह,श्यामपाल सिंह रावत एवम् आरक्षी दिलीप कुमार,फिरोज खान, जितेंद्र चौधरी व ललित सैनी जैसे कर्मी मौजूद थे।