Friday, November 8, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बाल बाल बचे धारचूला विधायक! अचानक बरसाती नाले में फिसलने से गिरे ।

उत्तराखण्ड़ के अधिकतर पहाड़ो पर बारिश ने कहर बरपा रखा है, आज धारचूला के विधायक हरीश धामी अपने विधानसभा क्षेत्र मे आपदा ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा करने गये थे, वही इस दौरान  एक नाले को पार करते समय  विधायक धामी उसमें गिर गए और बहाव में बहने लगे ।साथ साथ चल रहे स्थानीय लोगो ने बमुश्किल उनको बचाया।

ये सारा वाक्य वह मौजूद एक शख्स के कैमरे में कैद हो गया। हरीश धामी को कुछ चोट लगी है जिसका उपचार उनके द्वारा किया जा रहा है, विधायक के इस तरह उफनते नाले में गिरने से फिर वही सवाल खड़ा हो जाता है कितना सुरक्षित है हमारा सीमांत क्षेत्र। धारचुला विधायक हरीश धामी मुनस्यारी क्षेत्र मे आयी आपदा के बाद लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों को हरसंभव मदद कर रहे है और शायद ये उन लोगो की दुआओं का असर ही होगा कि विधायक महोदय को ज़्यादा चोट नही लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *