Uncategorized

महिला को मायका जाना पड़ा महंगा, पीठ पीछे चोरों ने खंगाला पूरा घर, गहनो सहित लाखो रुपयों पर कर गए हाथ साफ ।

ऋषीकेश:- देर से मिली खबर के अनुसार रविवार रात को ऋषीकेश में रूसाफार्म स्थित ITBP आईटीबीपी में तैनात सुरेंद्र सजवान के घर में घुसकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जबकि उनकी पत्नी अपने बच्चों साथ रुड़की अपने मायके गई थी। साथ ही बगल में सुरेंद्र सजवान के भाई वीरेंद्र सजवान का मकान है। सुबह जब उठकर उन्होंने भाई के घर की अलमारी खुली देखी तो अवाक रह गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने पहले मकान के मुख्य दरवाजे के ताले को भी तोड़ने की कोशिश की। जब उनसे ताला नहीं टूटा तो मोमटी रोशन दान का शीशा निकाल अंदर दाखिल हुए।

उक्त चोरी सूचना के बाद श्यामपुर पुलिस सोमवार को मौके पर जाकर मौका मुयाना किया। वीरेंद्र सजवाण ने बताया कि चोर नकदी सहित सोने की चेन पायल आदि ले गए। चोर सुरेंद्र सजवाण की सरकारी खुखरी व मेडल तक को ले गए। और इतना ही नहीं चोर घर के अंदर चार जींस व दो लेडिज सूट भी छोड़ गए हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि उन्होंने कहीं ओर भी चोरी की हो। तथा ये सामान भूल से घर के अंदर छोड़ गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *