Uncategorized

दुःखद घटना : चमोली में  बादल फटने से JE की मौत,अन्य 03 घायल

चमोली :-प्रेदश भर में भारी बारिश से जहाँ आम जन परेशान है । वही कई जगहों पर बादल फटने से भी जनहानि की खबर आ रही है। ऐसी घटना चमोली जिला के तहसील पोखरी क्षेत्र अंतर्गत पङने वाले राजस्व क्षेत्र के ताली अंसारी गांव में आज 25-08-2020 की तङके करीब 3 बजे बादल फटने से मकान के ऊपर लैंडस्लाइड हो गया जिसमें रोड बना रही कंपनी के जेई व अन्य ड्राइवर और मजदूर सो रहे थे। इस घटना मे जेई की मौत हो गई तथा अन्य 3 ड्राइवर/मजदूर घायल हो गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में इलाज चल रहा है। 02 अन्य मामूली घायल हैं।

नाम पता मृतक

मयंक सेमवाल पुत्र श्री सतीश चंद्र, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बेनोली पोस्ट तिलवाड़ा जनपद रुद्रप्रयाग पेशा-जेई।

घायल
जयपाल सिंह पुत्र श्री जोगी राम, निवासी ग्राम व पोस्ट ऑफिस टिंबी थाना सिलाई जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश, उम्र 31 वर्ष, पेशा- मजदूर

अनिल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नौली पोस्ट ऑफिस कलसिर पोखरी, उम्र 25 वर्ष, पेशा- जेसीबी ड्राइवर।

रमेश पुत्र चंचल निवासी निवासी बांसगढ़ी जिला वर्धा नेपाल, उम्र 24 वर्ष, पेशा-हेल्पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *