राजधानी में मशहूर प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट की मालकिन के साथ यहाँ हुई मार पिटाई,,
काशीपुर : चैती मेले में पहली बार स्टॉल लगाने आई प्यारी पहाड़न की मालकिन के साथ उन्हीं के कर्मचारी ने गाली गलौज व हाथापाई कर दी। पुलिस ने प्यारी पहाड़न की मालकिन की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
चैती मेले में पहली बार स्टॉल लगाने आई प्यारी पहाड़न की मालकिन प्रीति मैंदोलिया पुत्री अनिल मैंदोलिया ने आईटीआई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात को वह अपने चैती मेला स्थित स्टॉल पर थीं। इस दौरान उनके स्टॉल पर काम करने वाले ग्राम मुनानी, जिला अल्मोड़ा निवासी चंदन सिंह से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। जिस पर उसने उनके साथ हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।