ड्यूटी के साथ कोरोना से बचाव का संदेश दे रही उत्तराखंड पुलिस की ये महिला जवान
ड्यूटी के साथ कोरोना से बचाव का संदेश दे रही उत्तराखंड पुलिस की ये महिला जवान
रूद्रपुर । ऊधमसिंहनगर की 31 BN, P.A.C, रूद्रपुर में तैनात महिला कांस्टेबल सोनिया, अंजू, दीप्ति और शहनाज ड्यूटी के साथ ही कोरोना से बचाव का संदेश देने में जुटी हुई हैं। ये सभी पीएसी परिसर की चहारदीवारी पर कोरोना से बचाव के स्लोगन लिखने के साथ ही पेन्टिंग भी बना रही हैं। परिसर के बाहर बनाई गई पेन्टिंग सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं।