Sunday, April 27, 2025
Latest:
Uncategorized

वाहन भी तीन – चोर भी तीन, पुलिस ने ऐसे किया तीनो को को गिरफ्तार पढ़िए पूरी खबर,,,

*घटना सं0-01-

थाना डोईवाला पर दिनाक 23-03-2023 प्रदीप खंतवाल पुत्र किशोरीलाल खंतवाल निवासी वार्ड न0 03 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दि0 22/03/23 को समय 11.30AM बजे के लगभग अज्ञात चोरो द्वारा Trust Toyota showroom कुआंवाला से स्कूटी UK14J-7935 ACCES चोरी कर ली है। जिसके आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 97/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना सं0-02-

थाना डोईवाला पर दिनांक 24-03-2023 श्री मनीष शर्मा S/O प्रेमलाल निवासी ग्राम धारकोट पोस्ट किमसार यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दि0 21/03/23 को नूनावाला स्थित Kite Restuarant के बाहर खडी मोटर साईकिल सं0- UA07R-9266 ग्लैमर को किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर कर ली है । दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 98/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना सं0- 03-

थाना डालनवाला पर दिनांक 23.03.2023 को श्री आयुष रावत पुत्र श्री मोहन सिंह रावत नि0 जमनीवाला 18 बीधा थाना राजपुर देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 22.03.23 को मैने अपनी दुपहिया वाहन रॉयल इन्फिल्ड 350 क्लासिक रंग काला वाहन सं0 UK07BJ1539 D.B.S कालेज गुरूकुल एकेडमी करनपुर डालनवाला के पास खडी करी थी जिसको किसी आज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है । दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0 61/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये वाहनो की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर महोदय के दिशा-निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला व डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला व डालनवाला द्वारा थाना डोईवाला व डालनवाला पर उपयुक्त कर्मीयो का चयन कर संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास व कडी मेहनत के फलस्वरूप दिनांक 25.03.2023 को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत जंगलात बैरियर कुआंवाला के पास प्राप्त सूचना पर वाहन चैकिंग कर देहरादून की ओर से आ रहे अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेहरी पर कुआंवाला जंगल मे चोरी गये वाहन को अभि0गणो द्वारा छुपाए गये स्थान से बरामद कर अभियुक्तगणो को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का अपेक्षानुरूप सफल अनावरण किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर उक्त अभियोगो मे सम्बन्धित विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411/34 भादवि की वृद्धि की गई है। अभियुक्तगणो को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्तगणो से पूछताछ का विवरण-

अभि0गणो से पूछताछ करने पर बताया कि आपके द्वारा वाहन चैकिग मे हम लोगो से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की है यह हम तीनों के द्वारा कुछ दिन पहले रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर क्षेत्र से चोरी की है तथा हमने इसकी आगे तथा पीछे की नंबर प्लेट हटा दी थी और इंजन नंबर चेचिस नंबर घिस दिए थे ताकि इसके वाहन स्वामी का पता न चल सके। इन तीनों व्यक्तियों से डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी स्कूटी एक्सेस तथा मोटरसाइकिल ग्लैमर तथा डालनवाला क्षेत्र में हुई चोरी बुलेट के संबंध में पूछा गया तो इनके द्वारा बताया गया की साहब हम तीनों के द्वारा दिनांक 21-03-23 को इस चोरी की स्प्लेंडर मो0सा0 से जौलीग्रांट क्षेत्र में एक होटल के बाहर से ग्लैमर मो0सा0 चोरी की है, तथा सुबह के समय वहां से हम तीनो के द्वारा डीबीएस कॉलेज करनपुर के पास एक बुलेट मो0सा0 जिसका लॉक नहीं लगा था, को वहाँ से चोरी करके वापस चल दिए। हम तीनों अलग-अलग चोरी के वाहनों से हर्रावाला से आगे कुआंवाला पहुंचे तो वहां एक शोरूम के बाहर खड़ी स्कूटी एक्सेस जिस पर चाबी लगी हुई थी, इसके बाद हम तीनों इन मोटरसाइकिलों को लेकर लच्छीवाला के जंगल में गए तथा वहां हमने बुलेट तथा ग्लैमरमो0सा0 को जंगल में अंदर जाकर छुपा दिया तथा वापस शोरूम मैं आकर स्कूटी एक्सेस को चोरी कर ले गए तथा इस स्कूटी को भी लच्छीवाला के जंगल में अंदर जाकर दोनों मोटरसाइकिल के साथ पुलिस के अलर्ट होने के कारण तथा पकड़े जाने के डर से उक्त तीनों चोरी के वाहनों को झाड़ियों के पीछे छुपा दिया तथा हम वापस अपने घर के लिए निकल गए। मामला शांत होने के चलते आज हम इन तीनों वाहनों को बेचने की फिराक में वापस लेने के लिए आये थे ।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

01-नितेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी गेट एनबीएस पब्लिक स्कूल तीनपानी डी क्लास चौराहा कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 19 वर्ष
02- सौरभ साहू पुत्र पूरन चंद्र साहू निवासी वृंदावन कॉलोनी नियर आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष
03-अमन शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी चौधरी कॉलोनी आम का बगीचा बरेली रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 21 वर्ष

विवरण बरामदगी

01-स्कूटी UK14J-7935 ACCES
02-मोटर साईकिल सं0- UA07R-9266 ग्लैमर
03- बुलैट वाहन सं0 UK07BJ1539
04-स्पलैन्डर मो0सा0 बिना नम्बर (चैचिस व इंजन नम्बर अपठनीय)
पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला
01-उ0नि0 विवेक भण्डारी
02-हे0का0 देवेंद्र नेगी
03-कानि0 हंसराज
04-कानि0 रविन्द्र टम्टा
05-कानि0 कुलदीप कुमार
पुलिस टीम कोतवाली डानवाला
01-उ0नि0 विनय शर्मा
02- कानि0 गजेंद्र सिंह
03-कानि0 सुनील कुमार
04-कानि0 विजय कुमार
टैक्नीकल टीम
01-कानि0 नवनीत सिंह-एसओजी देहात
02-कानि0 किरन – एसओजी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *