रुद्रपुर

ग्राम प्रधान को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए बेटे ने अपने ही पिता की करवा दी हत्या,,,,

रुद्रपुर: जमीन विवाद में ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या करवा दी. पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया, तो चौंकाने वाली बाते सामने आई. बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे-बहू सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 9 नवंबर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ध्यानपुर में एक वृद्ध जगीरा सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी है, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पतला ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जानकारी एकत्रित की.

पूछताछ में मृतक की समधन राजविंदर कौर और बहू लविंदर कौर ने बताया कि उनका ध्यानपुर ग्राम प्रधान समर सिंह, बलविंद्र सिंह, लखविंदर सिंह, द्वारिका प्रसाद, सुंदर सिंह, जितेंद्र सिंह और धमेंद्र सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था. जिस कारण उन्होंने घर के आंगन में सो रहे जगीरा सिंह पर गोली चला दी. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने उनके घरों में दबिश दी तो सभी घर मे सोते पाए गए. शक होने पर जब पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और ही प्रतीत हुआ.

10 नवंबर को एसओजी और रुद्रपुर थाना पुलिस ने शूटर जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो अभियुक्त जसवंत सिंह ने जगीरा सिंह पर गोली चलाने की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों को फंसाने के लिए मृतक की बहू, बेटे और समधन ने अपनी बड़ी बेटी और बेटे के साथ मिलकर जगीरा सिंह पर गोली चलाने और आरोप ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगो पर लगाने के लिए षड्यंत्र रचा था.

इसके लिए उन्होंने जसवंत सिंह 50 हजार रुपये देने की बात कही थी. एडवांस के रूप में उन्होंने 15 हजार रुपये और 12 बोर की एक पोनिया दी थी. 9 नवंबर की रात्रि में आरोपी लविंदर कौर और राजविंदर कौर ने जगीरा सिंह को पहले शराब पिलाई, फिर उसे शूटर से गोली मरवा दी. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार व 15 हजार रुपये बरामद कर लिया है. साथ ही शूटर जसवंत सिंह सहित 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. शनिवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. गिरफ्तार आरोपी में मृतक का बेटा कुलवंत सिंह, बहू राजविंदर कौर, बहू की मां गुरदीप कौर, बड़ी बहन लविंदर कौर, भाई सूरज सिंह और शूटर जसवंत सिंह शामिल है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *