दुःखद घटना: ड्राइवर की एक झपकी ने ले ली 03जनों की जान,14 अन्य हुए घायल।खड़े ट्रक में घुसी ट्रेवलर।
लखनऊ, 31 अगस्त। सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बहराइच-गोंडा मार्ग पर स्थित सुकई पुरवा चौराहे के पास खराब खड़े एक ट्रक में अनियंत्रित होकर ट्रेवलर घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस सड़क हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया।
टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के गांवों के तमाम लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.घायल हुए करीब 14 लोगों को एसओ पयागपुर सीएचसी ले गए, जहां तीन घायलों ने दम तोड़ दिया। हादसे में काफी गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी से मेडिकल कालेज बहराइच भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के सुकईपुरवा चौराहे पर सोमवार सुबह गोंडा की ओर से सवारियों से भरी ट्रेवलर गाड़ी बहराइच की ओर आ रही थी। अचानक गाड़ी बेकाबू होकर खड़े हुए ट्रक में घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सवारी गाड़ी के ड्राइवर को झपकी आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।