दुःखद घटना: बीकानेर हाइवे पर अचानक जानवर आने से सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त,सेना के दो अफसरों समेत तीन की दर्दनाक मौत
जयपुर/बीकानेर
राजस्थान के जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में सेना के दो अधिकारियों समेत तीन की मौत हो गई। यह हादसा बीकानेर से जयपुर की और करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर जोधा गांव के पास हुआ। हाईवे पर आये जानवरों को बचाने के चक्कर में सेना का वाहन का टायर फटने से असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में सेना की 19 सिख लाइट इन्फेंट्री के कर्नल एम एस चौहान और मेजर नीरज की मौत हो गई जबकि मेजर नीरज के साथ एक अन्य की मौत की भी जानकारी मिली है।
https://twitter.com/sneheshphilip/status/1304654960458493952?s=19
सेना के अधिकारियों का कहना है कि सेना का वह वाहन जो दुर्घटना का शिकार हुआ, वह टायर फटने के कारण हाइवे पर पलट गया. यह घटना बीकानेर जिले के जोधेश्वर गांव के करीब की है. सेरुना पुलिस स्टेशन के एसएचओ अरुण कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद दोनों अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित किया।
दोनों को बीकानेर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई गंभीर हालत में दोनों अफसरों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों ऑफिसर्स की मौत हो गई। घटना में 2 जवान भी घायल हैं। सड़क हादसे में देश के इन दो सपूतों की जान जाने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में मायूसी छा गई। मौके पर बड़ी संख्या में सेना के वाहन भी पहुंच गए। ये अफसर उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में तैनात थे और अभी एक एक्सरसाइज के लिए यहां आ रहे थे।
https://twitter.com/ANI/status/1304659817324253185?s=19
आपको बता दें कि 19वीं इंफेंटरी रेजिमेंट के सीओ मनीष चौहान ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य में बतौर कैडिट नजर आए थे.