सूबे में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट – उत्तराखंड में कोरोना का क्या है लेटेस्ट अपडेट आप भी जानिए
देहरादून। रविवार को कोरोना को लेकर प्रदेश्वसियों के लिए राहत भरी खबर नहीं है।रविवार को आज प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 1637 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 31973तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 21040 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।
अभी भी एक्टिव 10397केस है । प्रदेश में आज तक कोरोना से 414 रोगियों की मौत ही चुकी हैं।
अल्मोड़ा 16
बागेश्वर 13
चमोली 07
चंपावत 32
देहरादून 623
हरिद्वार 318
नैनीताल 211
पौड़ी गढ़वाल 57
पिथौरागढ़ 34
रुद्र प्रयाग 12
टिहरी गढ़वाल 27
उधम सिंह नगर 240
उत्तरकाशी 47
टोटल 1637