Thursday, July 10, 2025
Latest:
Uncategorized

रुमाल में नोटों की गड्डी का झांसा देकर ठगी के दो आरोपी रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार*

देहरादून-:दिनांक 3 फरवरी 2021 को शिकायतकर्ता सुखदेव साहनी पुत्र योगेंद्र साहनी निवासी मथुरा वाला, थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना रायपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि दिनांक 2 फरवरी 2021 को वह पंजाब नेशनल बैंक डोईवाला में पैसे जमा करने के लिए गये हुए थे, जहां पर दो व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता को झांसे में लेकर उसे ₹ 50,000/- नोटों के गड्डी रुमाल में रखकर शिकायतकर्ता से ₹7000 ले लिए एवं एक रुमाल, जिसके अंदर नोटों की गड्डी बताकर, उसे शिकायतकर्ता को अंदर बैंक में जमा कराने के लिए भेज दिया। शिकायतकर्ता ने जब कुछ देर बाद रुमाल को खोला तो उसके अंदर केवल कागजों के नोट थे, शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 53 /2021 धारा 406/ 420 पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा अज्ञात ठगों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को चूना भट्टा, विश्वनाथ बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से शिकायतकर्ता के ₹7000/- एवं आधार कार्ड बरामद हुऐ।

*गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम*

1- रजनीश कुमार पुत्र विजय चौधरी निवासी ग्राम लतापुरी, थाना मैहना, जिला वैशाली बिहार हाल निवासी हर की पेडी, हरिद्वार, उम्र करीब 22 वर्ष

2- शिव कुमार पुत्र रणछोड़ भाई निवासी गायत्री मंदिर जिला सावर गुजरात हाल ग्राम अमरपुर, थाना रुड़की, हरिद्वार उम्र करीब 41 वर्ष।

*नोट :-* अभियुक्त गण शातिर ठग हैं जो सीधे साधे लोगों को पैसों का लालच देकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। दोनों अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*

1- उप निरीक्षक दीपक पवार
2- आरक्षी रंजीत राणा
3- आरक्षी संतोष कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *