Uncategorized

दो मासूम बच्चियां बाल बाल बची मानव तस्करों से, 24 घण्टे उनके कैद से बरामद ,एक कि तबीयत बिगड़ी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दो मासूम बच्चियां मानव तस्‍करी गिरोह के हाथ लगने से बाल-बाल बच गईं. दोनों बच्चियों को पटना के चांदमारी रोड में एक टेलर मास्टर ने 24 घंटे से अपनी दुकाम में बंद करके रखा हुआ था. मंगलवार की रात 11 बजे स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया है. बरामद की गई बच्चियों में से एक बच्ची की हालत बेहद बुरी है. उसे ठंड लगा है और दोनों बच्चियां बुरी तरह से डरी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन बच्चियों को इनके शिक्षक ने ही अपहरण कर बंधक बना लिया था.

दोनों बच्‍च‍ियों को पटना से बाहर भेजने की तैयारी थी. जक्कनपुर थाना क्षेत्र से 24 घंटे पहले गुम हुई दोनों बच्चियां मंगलवार की देर रात चांदमारी रोड नंबर आठ में मिली. इन्हें पेशे से दर्जी जफर ने हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंधक बना रखा था. कंकडबाग थानेदार सुमन ने बताया कि दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

एक बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है. बरामद बच्चियों का कहना है कि दुकानदार उन्हें कहीं बाहर भेजने वाला था. लोगों की मानें तो बच्चियों की बात से यह मानव तस्करी का मामला लगता है. बताया जाता है कि दोनों बच्चियां जक्कनपुर थाना इलाके की रहने वाली हैं और सोमवार से गायब थी. दोनों के परिजन 24 घंटे से बच्चियों को तलाश रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे टेलर की दुकान के बाहर से गुजर रहे थे, तभी बच्चियों की रोने की आवाज आई. जब लोगों ने दुकान का शटर खुलवाया तो अंदर दोनों बच्चियां मिली. दोनों के हाथ-पैर बंधे हुए थे. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर कंकड़बाग पुलिस पहुंची और आरोपी को थाना ले गई. बच्चियों का कहना है कि दुकानदार ने उन्हें मारा-पीटा और उनके ऊपर बार-बार पानी फेंक रहा था. पुलिस जांच में जुटी है और मामले को संदिग्ध मान रही है.

कंकडबाग के थानाध्‍यक्ष ने बताया कि दोनों बच्चियां टीपीएस कॉलेज के आसपास की रहने वाली बताई जा रही हैं. सोमवार की सुबह 10:00 बजे पार्क में घूमने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान पूर्व परिचित जफर से उनकी मुलाकात हो गई. जफर उन्हें बहला-फुसलाकर चांदमारी रोड स्थित अपने घर लाया. सोमवार की रात छोटी का हाथ बांध दिया. वहीं, बडी बहन ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर शरीर पर ठंडा पानी डाल दिया. छोटी बच्ची ने परिजनों को बताया कि दोनों को खाना नहीं दिया गया. सुबह जफर कह रहा था कि दोनों को बाहर भेजना है. थानेदार ने बताया कि जफर बच्चियों को पढा भी चुका है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *