क्राइमदेहरादून

धोखे से ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर रूपये निकालने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार,

देहरादून:-थाना ऋषिकेश पर श्रीमती सोनी चैहान निवासी गढी श्यामपुर ऋषिकेश ने सूचना अंकित करायी कि दिनांक 27.07.2020 को मैं गीतानगर स्थित एटीएम से रूपये निकालने गयी थी कि इसी दौरान दो अज्ञांत व्यक्तियों द्वारा मेरा एटीएम कार्ड बदल दिया व उसी दिन सीमा डेन्टल स्थित एटीएम व दिनांक 03.08.2020 को अन्य एटीएम से 48000 रूपये निकाल लिये।
इस सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0 280/2020 धारा 420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व रूपयों की बरामदगी हेतु  पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* देहरादून के कुशल निर्देशन में अलग अलग तीन टीम गठित की गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा एटीएम व अन्य प्रतिष्ठानों में लगे अलग अलग लगभग 60-70 कैमरों की सीसी टीवी फुटेज खंगाली गयी। फुटेज में एक यामाहा एफजेड मो0सा0 पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिये। सीसी टीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर नजीमाबाद के व्यक्तियों द्वारा घटना करना ज्ञांत हुआ, जिस पर फुटेज से प्राप्त फोटो व वीडियों को मुखबिरों को दिखाया गया। अभियुक्तों की तलाश हेतु मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
दिनांक 18.08.2020 को मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति उसी मो0सा0 से घटना करने के लिये ऋषिकेश आ रहे हैं तथा इस समय हरिद्वार में एटीएम में जा जाकर घटना करने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम आरटीओ कार्यालय से आगे बनी टनल के सामने हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों की चैकिंग करने लगी। थोड़ी ही देर में हरिद्वार की तरफ से मिलती जुलती मो0सा0 आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा एकदम से रोका गया। पकड़े गये दोनो व्यक्ति एटीएम में हुई घटना से सम्बन्धित पाये गये। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से 03 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड व 3500/- रूपये नगद बरामद हुये।
एटीएम कार्ड के बारे में पूछने पर इन्होने बताया कि हम लोग अलग अलग एटीएम मशीन में जाकर सीधे साधे लोगो को बेवकूफ बनाकर उनका पिन/पासवर्ड देखकर उनका एटीएम कार्ड अपने पास रखे हूबहू एटीएम कार्ड से बदल देते हैं तथा अन्य एटीएम में जाकर उनके रूपये निकाल देते हैं। रूपयों के बारे में इन्होने बताया कि यह कुछ बचे हुये रूपये हैं जो हमने उक्त घटना में निकाले थे। इन्होने अपने जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि हम दोनो ने दिनांक 27.07.2020 को उक्त घटना की हैं। दोनो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*अपराध करने का तरीका* – यह लोग विभिन्न ए0टी0एम0 केबिन के अन्दर भोले भाले व्यक्तियों, बुर्जुगों व महिलाओं को को बेवकूफ बनाकर धोखे से उनका एटीएम पासवर्ड देखकर, अपने पास पहले से रखे हूबहू एटीएम कार्ड से बदलकर अन्य एटीएम मशीन से सारी धनराशि निकाल लेते हैं।

नाम पता अभियुक्त –
*1. शाहिद पुत्र स्व0 सुक्खे मूल निवासी ग्राम मण्डावलीए थाना बिजनौर कोतवाली जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी मौहल्ला जाब्तागंजए जाब्तागंज चैकी के पासए थाना नजीमाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0*
*2. अहसान पुत्र स्व0 अब्दुल अजीज निवासी ग्राम जसवन्तपुर लुकादड़ीए थाना नजीमाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *